घटना की देर शाम तक बागबेड़ा थाना में गाढ़ाबासा निवासी बाबू, भोला राम, भोला का भाई ग्रिगेश राम, कल्लू सिंह, कंचन यादव, ब्रजेश राम तथा रजक आदि पहुंचे थे. रात नौ बजे के बाद कृष्णा के साथ भोला, कंचन को छोड़कर सभी घर चले गये थे. 17 दिसंबर की शाम साढ़े छह बजे कृष्णा घर से 30 हजार रुपये लेकर मोबाइल खरीदने व इलाज कराने की बात कहकर निकला था.
दूसरे दिन कृष्णा का शव गुदड़ी बाजार में मिला. बागबेड़ा थाना में संतोष साहू के बयान पर गाढ़ाबासा निवासी बाबू, भोला राम, भोला का भाई ग्रिगेश राम, कल्लू सिंह, कंचन यादव, ब्रजेश राम तथा रजक चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.