Advertisement
उलीडीह : ट्रेलर-टैंकर ने रेसिंग में बाइक सवार को रौंदा, मौत
जमशेदपुर : उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक के पास रेसिंग कर रहे ट्रेलर व टैंकर (एनएल01-9842-एनएल01-1684) ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. गैस टैंकर ने कमर से निचले भाग को कुचल दिया, जिसके बाद टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम अखिल कुंभकार (55) है. वे पटमदा […]
जमशेदपुर : उलीडीह शंकोसाई रोड नंबर एक के पास रेसिंग कर रहे ट्रेलर व टैंकर (एनएल01-9842-एनएल01-1684) ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. गैस टैंकर ने कमर से निचले भाग को कुचल दिया, जिसके बाद टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम अखिल कुंभकार (55) है. वे पटमदा के जोडिसा गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने डिमना रोड को जाम कर दिया और टैंकर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची उलीडीह पुलिस और पटमदा डीएसपी अजय केरकेट्टा ने लोगों को शांत कराया. करीब एक घंटा के बाद सड़क जाम हटाया जा सका.
घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है. इस संबंध में अखिल कुंभकार का बेटा कृष्णा मोहन कुंभकार ने बताया कि उनके सोमवार को बाइक से सुबह 10 बजे घर से निकले थे और जमशेदपुर कोर्ट जा रहे थे. डिमना राेड पर उन्होंने देखा कि एक टैंकर और ट्रेलर को आ रही थी. दोनों आपस में रेसिंग करते हुए आ रहे थे. बाइक के साइड मिरर में दिखने के बाद उन्होंने बाइक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया, लेकिन उसके बाद भी रेसिंग के दौरान टैंकर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और उसके पिता को कुचल दिया. घटना के बाद टैंकर व ट्रेलर के चालक मौके से फरार हो गये.
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग. हंगामा के दौरान उलीडीह शंकोसाई रोड के लोगों ने डिमना रोड में कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग डीएसपी से की. लोगों ने डीएसपी को बताया की डिमना रोड में वाहनों की स्पीड काफी ज्यादा होने के कारण आये दिन हादसे में लोगों की मौत हो रही है. इससे पूर्व भी कई बार स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने की थी, लेकिन उसके बाद भी अब तक प्रशासन की ओर से कोई सुनवाई हुई. अगर कई जगहों पर हाई स्पीड ब्रेकर बना दिया जायेगा, तो वाहनों की स्पीड कम हो जायेगी.
छात्र संघ चुनाव में थे दुर्घटना की मिली सूचना. कृष्णा के दोस्तों ने बताया कि वे लोग सभी सुबह से वर्कर्स कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में लगे हुए थे. रात को भी काफी तैयारी चुनाव के लिए किये थे. चुनाव के दौरान ही सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे. लेकिन उन लोगों के पहुंचने के पूर्व स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल भेज दिया था. इसके बाद परिवार के लोग टीएमएच पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली.
एक घंटे तक डिमना रोड रहा जाम
घटना के बाद डिमना से मानगो की ओर आने वाली सड़क को लोगों ने करीब एक घंटा तक जाम कर दिया. इस दौरान एक भी वाहन को पार नहीं होने दिया गया. आक्रोशित लोगों ने टैंकर और ट्रेलर को क्षतिग्रस्त करने का भी प्रयास किया. इस दौरान एमजीएम जा रही एक एंबुलेंस को दूसरे मार्ग से पार कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement