आठ जनवरी की बैठक में अगली कार्रवाई पर चर्चा, बीएसएनएल में हड़ताल खत्म

जमशेदपुर : बीएसएनएल में थर्ड पे रिवीजन की मांग काे लेकर 48 घंटे चली हड़ताल बुधवार शाम खत्म हाे गयी. गुरुवार से कर्मचारी-पदाधिकारी काम पर लाैटेंगे. एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया कि सरकार के अगले कदम का इंतजार करने के बाद यूनियन आठ जनवरी काे फिर से बैठक बुलायेगी, जिसमें अगली लड़ाई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 14, 2017 12:15 PM

जमशेदपुर : बीएसएनएल में थर्ड पे रिवीजन की मांग काे लेकर 48 घंटे चली हड़ताल बुधवार शाम खत्म हाे गयी. गुरुवार से कर्मचारी-पदाधिकारी काम पर लाैटेंगे. एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया कि सरकार के अगले कदम का इंतजार करने के बाद यूनियन आठ जनवरी काे फिर से बैठक बुलायेगी, जिसमें अगली लड़ाई की रणनीति बनायी जायेगी.

सभी यूनियनों की सहमति बनने पर अनिश्चित हड़ताल का आह्वान किया जायेगा. गाेलमुरी स्थित बीएसएनएल महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष बुधवार काे सभी कार्यालयाें के पदाधिकारी जुटे. अपनी मांगाें के समर्थन में नारेबाजी की. इस मौके पर एनफटीइ के जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष प्रेम रंजन प्रसाद ने संबाेधित करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2017 से तीसरा पे रिवीजन लंबित है.

इससे कर्मचारी-पदाधिकारियाें काे हर माह 3-12 हजार रुपये का नुकसान हाे रहा है. बीएसएनएल प्रशासन द्वारा वेतन वृद्धि संबंधी फाइल दूरसंचार मंत्रालय काे भेज दी है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कार्रवाई नहीं करने से आंदाेलन पर बैठना पड़ा. प्रशासन इसका समाधान नहीं करेगा ताे लड़ाई लंबी हाेगी. प्रदर्शन करने वालाें में यूनियन नेता राम नरेश प्रसाद, एसपी श्रीवास्तव, बीरेंद्र मंडल, अभय कुमार, अबु आसिफ आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version