जमशेदपुर. कदमा और सोनारी को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा सकता है, क्योंकि यह पहले से व्यवस्थित है. इसके लिए टाटा स्टील और जुस्को को संयुक्त रूप से पहल करनी चाहिए. सरकार हर संभव सहयोग करेगी. यह बातें मंत्री सरयू राय ने कहीं. श्री राय गुरुवार को कदमा बाजार में बनाये गये नये पार्किंग स्थल का उद्घाटन कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट सुनील भाष्करन, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
नदी को और बेहतर करने की जरूरत : श्री राय ने कहा कि आधारभूत संरचना को और बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि आज नदी पर लगातार हमला हो रहा है. एक दिन नदी हमला कर देगी तो हम लोग कहीं के नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसी राजधानी के प्रदूषण से सीख लेने की जरूरत है. टाटा स्टील और सरकार को इस पर संयुक्त रूप से प्रयास करना होगा.
टाटा स्टील नागरिक सुविधा देने को तैयार, जनता सहयोग करें : भाष्करन
टाटा स्टील के वीपी सुनील भाष्करन ने कहा कि नागरिक सुविधा देने को तैयार है. इसके लिए जमशेदपुर अक्षेस के सहयोग से सर्वेक्षण में बेहतर रिजल्ट लाने के लिए तत्पर है. इसके लिए जनता को सहयोग करना होगा और खुद जिम्मेदारी उठानी होगी ताकि सबको लाभ मिलता रहे.
कागलनगर व सोनारी में बेहतर पार्किंग व्यवस्था होगी : सीनियर जीएम
अपने स्वागत भाषण में जुस्को के सीनियर जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा ने कहा कि कदमा के अलावा कागलनगर और सोनारी में भी बेहतर पार्किंग की सुविधा हम लोग करने जा रहे है. इसके लिए व्यवस्था और जगह की व्यवस्था हो रही है. बहुत जल्द इस पर भी काम शुरू कर दिया जायेगा.
जेएनएसी के स्पेशल ऑफिसर, थानेदार व स्थानीय लोग सम्मानित : जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार, कदमा थाना प्रभारी राजदेव सिंह को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान कदमा बाजार एसोसिएशन के अशोक कुमार को भी सम्मानित किया गया.
मानगो को नये सिरे से विकसित करेंगे
सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर का ही हिस्सा मानगो भी है. इसे सरकार विकसित कर रही है, लेकिन टाटा स्टील को भी इसमें सहयोग करना चाहिए. टाटा स्टील व जुस्को स्पष्ट बता दे कि कहां तक नागरिक सुविधा दे सकती है, उसके बाद सरकार करेगी. श्री राय ने एक बार फिर से वीपी सुनील भाष्करन के सामने सार्वजनिक मंच से अपनी बातों को रखा.