मानगो जलापूर्ति को अौर सुदृढ़ करने के लिए यहां एक एकड़ जमीन की जरूरत होगी. इसके लिए मंत्री ने वन विभाग के वरीय पदाधिकारी से भी बात की. मालूम हो कि मानगो जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के मानगो में दो जगह पर नये जलमीनार व भूमिगत वाटर टैंक बनाया जाना है, इसमें दूसरा स्थान बालीगुमा है.
यहां साढ़े 17 लाख लीटर क्षमता का जलमीनार अौर साढ़े सात लाख लीटर का भूमिगत वाटर टैंक का निर्माण किया जाना है. इससे एनएच 33 से सटे अौर छूटे हुए इलाके में शुद्ध पानी की आपूर्ति शुरू हो सकेगी. निरीक्षण में मंत्री श्री राय के अलावा भाजपा नेता विकास सिंह,मानगो मंडल के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.