21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध के बीच चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 10 घरों पर चले बुलडोजर

आदित्यपुर: जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को आदित्यपुर थानांतर्गत हथियाडीह स्थित आयडा की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यहां की महिलाओं के हल्के विरोध के बीच अवैध रूप से बने 10 घरों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया […]

आदित्यपुर: जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार को आदित्यपुर थानांतर्गत हथियाडीह स्थित आयडा की जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में यहां की महिलाओं के हल्के विरोध के बीच अवैध रूप से बने 10 घरों को बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया. आयडा के इस 50 एकड़ भूखंड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान पुलिस बल उपलब्ध होने पर फिर से शुरू किया जायेगा. बताया गया कि यहां अतिक्रमण हटाने के लिए चार दिन और कार्रवाई करनी होगी. फिलहाल इस क्षेत्र में आयडा की ओर से जंगल झाड़ी की सफाई का काम चलता रहेगा.
पुलिस बल की थी भारी तैनाती : हथियाडीह में अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी थी. यहां दो वज्र वाहन व तीन बसों में महिला-पुरुष पुलिस के जवान तथा अन्य दर्जनों वाहनों से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी और आयडा के अधिकारी पहुंचे.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मौके पर एसडीओ संदीप दुबे, एसडीपीओ अविनाश कुमार, चांडिल के एसडीपीओ, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ एसके रत्नाकर, आयडा के आइइओ अनिल कुमार, जेइ प्रवीण चौधरी, अमीन गोड्रिक्स, आदित्यपुर थाना प्रभारी विजय सिंह, आरआइटी थाना प्रभारी अंजनी कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा, कांड्रा व चांडिल थाना प्रभारी आदिकांत महतो मौजूद थे.
घर खाली करने को भी मोहलत मिली
हथियाडीह में अतिक्रमणकारियों को अपना अतिक्रमण हटा लेने की नोटिस काफी पहले दी जा चुकी थी. अभियान से पूर्व ही कई घर खाली किये जा चुके थे, लेकिन कार्रवाई शुरू होने के बाद भी दर्जनों घरों में लोग अपने सामान के साथ मौजूद थे. अतिक्रमण हटाये जाते समय लोगों को अपने-अपने घरों से सामान निकालने की भी मोहलत दी गयी. लोगों ने जल्दी-जल्दी अपने घरों से टीवी, कंप्यूटर, वाशिंग मशीन समेत कई घरेलू सामान व फर्नीचर निकाल कर बाहर रखना शुरू कर दिया. क्षेत्र की बिजली पहले से नहीं काटे जाने के कारण बिजली के कनेक्शन वाले घरों की ओर से बुलडोजर का मुंह मोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें