एजेंसी ने आरोपी कर्मी को टैक्स वसूली फिल्ड काम से हटाया
Advertisement
होल्डिंग टैक्स फॉर्म भरने में 500 रुपये वसूले
एजेंसी ने आरोपी कर्मी को टैक्स वसूली फिल्ड काम से हटाया जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित रघुवरनगर (रुइयापहाड़) समेत शहर में होल्डिंग टैक्स का फॉर्म (सेल्फ असेसमेंट फॉर्म) देने, भरने व जमा करने के नाम पर 200-500 रुपये की वसूली की जा रही है. रघुवरनगर स्थित सिंह आवास से एजेंसी के कर्मचारी मनीष कुमार ने फॉर्म […]
जमशेदपुर : बर्मामाइंस स्थित रघुवरनगर (रुइयापहाड़) समेत शहर में होल्डिंग टैक्स का फॉर्म (सेल्फ असेसमेंट फॉर्म) देने, भरने व जमा करने के नाम पर 200-500 रुपये की वसूली की जा रही है. रघुवरनगर स्थित सिंह आवास से एजेंसी के कर्मचारी मनीष कुमार ने फॉर्म भरने के नाम पर 500 रुपये वसूल लिया है. इसकी शिकायत एजेंसी मेसर्स स्पैरो सॉफ्टेक के क्षेत्रीय प्रबंधक से की गयी है. मालूम हो कि होल्डिंग टैक्स की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क है. टैक्स फॉर्म देने व जमा करने में अवैध वसूली की शिकायत पर एजेंसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अरका मंडल ने कर्मी मनीष कुमार को फिल्ड वर्क से हटा दिया है. सोनारी, बिरसानगर, बारीडीह क्षेत्र में भी अवैध वसूली की शिकायतें मिली है.
अवैध वसूली की शिकायत
बर्मामाइंस बिरसानगर
बारीडीह सोनारी.
होल्डिंग टैक्स का फॉर्म देना, भरना व जमा करना नि:शुल्क है. अगर कोई इसके लिए राशि की मांग करता है तो शिकायत जमशेदपुर अक्षेस, जन सुविधा केंद्र या स्थानीय थाना में करें.
अरका मंडल, क्षेत्रीय प्रबंधक
स्पैरो सॉफ्टेक, जमशेदपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement