14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि उनसे ज्यादा सक्रिय नेता को पार्टी हाइकमान एमपी का टिकट दें, लेकिन किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें उन्होंने रविवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी की बैठक में कही. डॉ अजय ने कहा […]

जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि उनसे ज्यादा सक्रिय नेता को पार्टी हाइकमान एमपी का टिकट दें, लेकिन किसी भी सूरत में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यह बातें उन्होंने रविवार को बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी की बैठक में कही.

डॉ अजय ने कहा कि प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही प्रखंड अध्यक्ष को अपने यहां पार्टी का कार्यालय खोलने के लिए कहा गया है. जगह की अनुपलब्धता की स्थिति में प्रखंड अध्यक्ष अपने घर में पार्टी की गतिविधि को चालू करें. इसके लिए प्रखंड में रहने वाले पार्टी के बड़े नेता व कार्यकर्ताओं से नियमित संपर्क बनाने, एक-एक कार्यकर्ता के घर पर झंडा लगाने, प्रत्येक बूथ पर पांच यूथ को जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है.

झंडा लगाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष को प्रखंड का को-अॉर्डिनेटर घोषित करते हुए प्रत्येक माह एक जनांदोलन शुरू करने का पहला टास्क दिया गया है. इसी तरह जिला कमेटी को माह में एक बार जनमुद्दों को लेकर वृहद आंदोलन शुरू करने की जिम्मेवारी सौंपी.

इधर, कार्यकारणी बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने किया. जोनल को-अॉडिनेटर अशोक चौधरी, प्रदेश कैंपेनिंग कमेटी सदस्य सह पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां, पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश महामंत्री रामाश्रय प्रसाद, जिला कमेटी के पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड अध्यक्ष मौैजूद थे.
सचिव, महासचिव व उपाध्यक्ष को बड़ी जिम्मेवारी : जिला सचिव को पांच, महासचिव को दस अौर उपाध्यक्ष को पंद्रह झंडा लगाने का लक्ष्य दिया गया है. इसकी मॉनीटरिंग जिला स्तर पर की जायेगी.
15 दिनों में पांच-पांच यूथ का नाम भेजा जायेगा : जिले के 1885 बूथों में पांच-पांच युवा का नाम जिले से प्रदेश कांग्रेस के पास भेजा जायेगा. प्रदेश से पांच-पांच युवा का नाम, मोबाइल नंबर का ब्योरा राज्य प्रभारी आरपीएन सिंह के बाद अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा.

छह विस में प्रभारी जल्द घोषित होंगे
जमशेदपुर पूर्वी, पश्चिमी, जुगसलाई, पोटका, घाटशिला अौर बहरागोड़ा में जल्द प्रभारी घोषित किये जायेंगे. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष ने वरीय नेता व जिला अध्यक्ष से बात करते प्रभारी की घोषणा करने की बात कही है.
17 दिसंबर को होगी अगली बैठक
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय खां ने बताया कि जिले के वैसे सभी कांग्रेसी जो जिला कमेटी में नहीं हैं, पदधारी नहीं हैं, उनके साथ आगामी 17 दिसंबर को तिलक पुस्तकालय में दोपहर एक बजे बैठक की जायेगी, उनसे भी प्रत्येक बुथ पांच यूथ, कार्यकर्ताओं के घर झंडा लगाने की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें