10 मिनट तक रुका सीएम का काफिला, प्रशासन को दिया िनर्देश
Advertisement
शहर की सड़कों पर बने गैर जरूरी कट बंद करें
10 मिनट तक रुका सीएम का काफिला, प्रशासन को दिया िनर्देश जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव के निर्देश पूर्वी सिंहभूम के डीसी और एसएसपी को दिये हैं. शनिवार को रांची लौटने के पूर्व सोनारी एयरपोर्ट पर निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने शहर की सड़कों पर बने अनावश्यक […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव के निर्देश पूर्वी सिंहभूम के डीसी और एसएसपी को दिये हैं. शनिवार को रांची लौटने के पूर्व सोनारी एयरपोर्ट पर निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने शहर की सड़कों पर बने अनावश्यक कट को अविलंब बंद करने को कहा. साथ ही सीट बेल्ट व बिना हेलमेट पहनकर चलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने, वाहन मालिकों के घर पर चालान भेजने, अवैध पार्किंग करनेवाले वाहनों का भी चालान काटने का निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के डीसी व एसएसपी से ट्रैफिक सुधार को लेकर प्लान भी मांगा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी भी जमशेदपुर में बच्चे बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं. सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी की जा रही हैं. इस वजह से शहर अस्त-व्यस्त रहता है. इसमें तुरंत सुधार की आवश्यकता है. उन्होंने डीसी और एसएसपी को ट्रैफिक सुधार के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्देश दिया.
इससे पहले, मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला शनिवार की सुबह करीब दस बजे जब अपने एग्रिको स्थित आवास से निकला तो गोलमुरी चौक के पास हल्के जाम में फंस गया. वहां वे अपनी गांडी से बाहर आये और जुलूस में शामिल होने जा रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई दी. इस दौरान कुछ युवाओं ने उनके साथ सेल्फी भी खिंचाई. इस दौरान करीब 10 मिनट तक उनका काफिला रुका रहा. सीएम का काफिला जब साकची पहुंचा तो उसे फिर जाम का सामना करना पड़ा. इसके बाद सीएम की सुरक्षा में लगे पदाधिकारियाें ने अचानक उनका मार्ग बदला. जिसके बाद साकची डायमंड मार्केट के पास से ग्रेजुएट कॉलेज-साकची थाना मुख्य मार्ग से हाेकर साेनारी हवाई अड्डा की आेर काफिला को रवाना किया गया. मुख्यमंत्री करीब साढ़े दस बजे सोनारी हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो गये.
रास्ते में कार से उतर रघुवर ने दी ईद-िमलादुन्नबी की बधाई
एिग्रको से सोनारी एयरपोर्ट जाने के दौरान रही जाम जैसी स्थिति
साकची से िकया गया रूट डायवर्ट
डीसी, एसएसपी को ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के िदये िनर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement