17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल एक्सटेंशन पर सत्ता पक्ष को घेरा

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की विपक्षी टीम परिवर्तन की बैठक एग्रिको में कमेटी मेंबर रंजीत कुमार परिदा के आवास पर हुई. इसमें सत्ता पक्ष को मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर घेरा गया. जिसमें कहा गया कि स्पेशल मेडिकल बोर्ड की प्रक्रिया में ऐसा बदलाव किया गया है कि कर्मचारियों को समय अभाव के कारण […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन की विपक्षी टीम परिवर्तन की बैठक एग्रिको में कमेटी मेंबर रंजीत कुमार परिदा के आवास पर हुई. इसमें सत्ता पक्ष को मेडिकल एक्सटेंशन के मुद्दे पर घेरा गया. जिसमें कहा गया कि स्पेशल मेडिकल बोर्ड की प्रक्रिया में ऐसा बदलाव किया गया है कि कर्मचारियों को समय अभाव के कारण अनफिट होने पर अगले दो फोरम मेडिकल फिटनेस कमेटी और सीडब्ल्यूसी में अपना पक्ष रखने का मौका मिलना भी असंभव हो गया है.

इन लोगों ने कहा कि आज इसका नतीजा है कि डब्ल्यूआरएम के कर्मचारी आरके सिंह को मेडिकल एक्सटेंशन की सुविधा नहीं मिल सकी. यूनियन अध्यक्ष का झूठ उजागर हो गया है कि किसी का एक्सटेंशन बंद नहीं हुआ है. यूनियन अध्यक्ष इस केस को हाइपावर मेडिकल कमेटी, जिसके सदस्य वे खुद हैं, से पास कराने के बजाय टाल मटोल कर रहे हैं. आज पता चला कि इसके अलावा 5-6 ऐसे केस पहले हो चुके हैं, जिसमें कर्मचारी को एक्सटेंशन की सुविधा नहीं प्राप्त हुई है. इससे यह साबित होता है
कि यूनियन नेतृत्व की मंशा मेडिकल एक्सटेंशन की सुविधा खत्म करने की है. इन लोगों ने अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाये और कहा कि उन्होंने टीएमएच में इलाज की सुविधा में भी कटौती करवा डाली है. वर्तमान नेतृत्व के कार्यकाल में आज तक का सबसे कम बोनस मिला है. इसके लिए वर्तमान नेतृत्व ही जिम्मेदार है. इसके अलावा एनएस 1 के कर्मचारियों का ट्रेड टेस्ट मॉड्यूल इतना बड़ा और कठिन बना दिया गया है कि आज कोई व्यक्ति इसे पास नहीं कर पा रहा है. बैठक में आरसी झा, अरुण सिंह, सरोज कुमार सिंह, सरोज पांडेय, आरके सिंह, राजीव, हरिशंकर सिंह, अरविंद यादव, करम अली खान, लक्ष्मण सिंह, राजेश प्रसाद, आरएन मिश्रा, एएस कुमार, योगेंद्र प्रसाद, दुर्गा प्रसाद, आरके शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें