इसी तरह किसान व गरीब से जमीन लेकर हरियाणा में भी बड़े पूंजीपति को जमीन दी गयी. डॉ अजय ने कहा कि मुख्यमंत्री शहर आने पर स्कूटी पर चलते हैं, हेलमेट जांच करते हैं, लेकिन उन्हें एमजीएम अस्पताल नहीं दिखता है. कुपोषण, इलाज नहीं होने, गलत इलाज होने, सड़क दुर्घटना होने, विधि-व्यवस्था खराब होने, हत्या के कारण रोजाना मौत हो रही है, लेकिन उनको उससे कोई मतलब नहीं है. डॉ अजय ने अारोप लगाया कि सीएम ने हवाई रास्ते से 354 बार यात्रा की, इसमें 166 बार जमशेदपुर आये, जबकि गढ़वा-सिमडेगा एक-एक ही बार गये. वहीं आंकड़ा के आधार के संबंध में पूछे जाने पर डॉ अजय व जोनल को-अॉर्डिनेटर अशोक चौधरी ने विभाग से जानकारी मिलने का हवाला दिया.
Advertisement
सीएम पूरा शहर घूम रहे, एक बार एमजीएम भी देखें
जमशेदपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार केंद्र अौर राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर बोले. बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बुंडू में नौ करोड़ की जमीन को एक संस्था को सरकार ने एक रुपये में दे दी. इसी तरह […]
जमशेदपुर: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार केंद्र अौर राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर बोले. बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बुंडू में नौ करोड़ की जमीन को एक संस्था को सरकार ने एक रुपये में दे दी.
अबतक 2155 आदेश जारी किया : रघुवर सरकार ने अबतक कुल 2155 आदेश जारी किये, लेकिन आदेश देने के बाद उसकी वर्तमान स्थिति क्या है, इसकी कोई रिपोर्ट सरकार के पास नहीं है. आरटीआइ व अन्य माध्यम से जानकारी मांगने पर विभाग हाथ खड़ा करके अपना पल्ला झाड़ ले रहा है.
गुजरात में 17 हजार बच्चों को एक्सपायरी पोलियो की खुराक पिलायी दी गयी : डॉ अजय कुमार ने स्वास्थ्य समेत विकास के गुजरात मॉडल पर सवाल उठाते हुए कहा कि गुजरात में शराब प्रतिबंधित है, लेकिन शराब पीकर पिछले 15 सालों में 15 हजार लोगों की मौत हो गयी है. साथ ही गत गुजरात चुनाव में सात लाख लीटर शराब बरामद किया गया था. उन्होंने बताया कि गुजरात में 17 हजार बच्चों को एक्सपाइयरी दवा पिला दी, इसकी रिपोर्ट डिस्ट्रिक हेल्थ अॉफिसर ने सरकार को दी. गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी राकेश अस्थाना पर गंभीर आरोप के बावजूद सरकार शीर्ष पद पर पोस्टिंग की, जबकि उनके खिलाफ सीबीआइ चीफ ने भी आपत्ति जतायी है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केस किया गया है.
पद्यमावती को फिल्म ही रहने दें : जमशेदपुर समेत देशभर में पद्यमावती फिल्म को लेकर हो रहे विरोध के एक सवाल पर डॉ अजय ने कहा कि पद्मावती को फिल्म ही रहने दें, राजनीति नहीं करें. नियमों के अनुपालन के लिए सेंसर बोर्ड है. संवाददाता सम्मेलन में अशोक चौधरी, विजय खां, देबू चटर्जी, सन्नी सिंकू, जम्मी भास्कर, संजय सिंह आजाद, अपर्णा गुहा आदि मौजूद थे.
कांग्रेस पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं
बच्चा चोरी अफवाह में हुए हत्याकांड में आरोपी को लेकर एक सवाल के जवाब में डॉ अजय कुमार ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं, लेकिन निर्दोष के लिए पार्टी खड़ी है. वहीं अध्यक्ष बनने से पूर्व फिरोज खान के साथ फोटो वायरल होने के बारे में उन्होंने बताया कि मुझे बेल मिलने की सूचना देकर फिरोज ने मुलाकात ही, हालांकि बाद में पता चलने पर शो-कॉज कर पूछा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement