14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षा नजदीक है, शिक्षकों की व्यवस्था करें, फंड की व्यवस्था मैं करूंगा : सरयू

जमशेदपुर: मंत्री सरयू राय ने शनिवार को चौपाल लगाकर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों की समस्याओं को सुना. चौपाल में स्कूलों के प्रिंसिपलों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक मौजूद थे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मार्च में मैट्रिक की परीक्षा […]

जमशेदपुर: मंत्री सरयू राय ने शनिवार को चौपाल लगाकर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों की समस्याओं को सुना. चौपाल में स्कूलों के प्रिंसिपलों व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक मौजूद थे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि मार्च में मैट्रिक की परीक्षा है और शिक्षकों की कमी है. शिक्षकों की कमी का असर बच्चों के रिजल्ट पर ना पड़े, इसके लिए स्कूल प्रबंधन समिति
अपने स्तर से बच्चों को रिटायर्ड
शिक्षक या फिर पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों से अतिरिक्त क्लास कराये. इसके लिए वह विधायक निधि या फिर किसी अन्य स्रोत से मानदेय की व्यवस्था करेंगे. मंत्री ने पीपुल्स एकेडमी स्कूल में आयोजित चौपाल में एक-एक स्कूल के प्रिंसिपल से उनकी समस्या पूछा और उसे नोट किया.
स्कूलों की हकीकत
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी म.वि. में 538 बच्चे हैं, यहां सप्लाइ वाटर था, जो कट गया है. बाउंड्री भी नहीं.
शंकोसाई प्राथमिक विद्यालय दोतल्ला है लेकिन गंदगी का अंबार है, साफ-सफाई नहीं होती. मच्छर की समस्या.
प्राथमिक विद्यालय रामनगर में 65 बच्चे हैं, लेकिन स्कूल के पास न भूमि है अौर न ही भवन.
सीपी समिति स्कूल सोनारी में शौचालय-बाथरूम है, लेकिन उसमें ताला लगा रहता है.
एनपीएस कुंवर बस्ती में 63 बच्चे पढ़ते हैं, यहां बाउंड्री नहीं है. पानी टंकी लगी है जिसमें पानी नहीं आता.
एनपीएस जवाहरनगर रोड नंबर 15 में स्कूल के सामने बड़ा नाला दुर्घटना का कारण बन रहा.
नजरिया उर्दू स्कूल में पीने का पानी नहीं है, चापाकल है तो खराब है. हैंडपंप की मांग.
जाकिरनगर मानगो प्रा. वि. में एक ही कमरे में अलग-अलग क्लास के बच्चे पढ़ते है. खेल के मैदान का अतिक्रमण, बिजली नहीं.
बागानशाही उर्दू स्कूल समेत दर्जनों स्कूल में प्रयोगशाला नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें