232 जगहों पर छापेमारी, 75 पकड़ाये, 9.15 लाख जुर्माना

सभी के खिलाफ बिजली चोरी का नामजद प्राथमिकी, काटा गया कनेक्शन जमशेदपुर : बिजली चोरी पकड़ने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान भर के छह विद्युत प्रमंडलों में अलग-अलग टीमों ने एक साथ 232 जगहों पर छापेमारी की. इसमें 75 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 25, 2017 4:45 AM

सभी के खिलाफ बिजली चोरी का नामजद प्राथमिकी, काटा गया कनेक्शन

जमशेदपुर : बिजली चोरी पकड़ने के लिए शुक्रवार को जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत कोल्हान भर के छह विद्युत प्रमंडलों में अलग-अलग टीमों ने एक साथ 232 जगहों पर छापेमारी की. इसमें 75 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और 9.15 लाख रुपये जुर्माना किया गया. छापेमारी में एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर तार, मीटर आदि जब्त किये गये. इसमें जमशेदपुर सर्किल (जमशेदपुर, घाटशिला व आदित्यपुर विद्युत प्रमंडल में) में बिजली चोरी का 35 मामला पकड़ाये. यहां 145 संभावित बिजली चोरी की जगहों पर छापेमारी की गयी. उनपर 5.54 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.
इसी तरह चाईबासा सर्किल (सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा प्रमंडल में) 20 मामले पकड़ाये. यहां 87 जगहों पर छापेमारी की गयी, जबकि बिजली चोरी 20 जगहों पर पकड़ायी और 3.61 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया.
अंतत: कोल्हान के तीन स्टोर कीपर का ट्रांसफर पोस्टिंग हुआ, आदेश जारी. वर्षों से जमे जमशेदपुर (करनडीह) बिजली कार्यालय में दो (सीनियर स्टोर कीपर व असिस्टेंट स्टोर कीपर) अौर चाईबासा सर्किल के सीनियर स्टोर कीपर के ट्रांसफर पोस्टिंग को लागू कर दी है. इससे पूर्व ट्रांसफर पोस्टिंग के बाद एरिया बोर्ड के स्तर पर ट्रांसफर पोस्टिंग को अगले आदेश तक के लिए रोक लगायी गयी थी. इसे बिजली विभाग ने गंभीरता से लिया अौर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक राजीव रंजन कुमार के हस्ताक्षर से एक आदेश जारी किया गया है अौर ट्रांसफर हुए कर्मी को अविलंब नये स्थान में योगदान करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया
गया है.
सर्किल छापेमारी प्राथमिकी जुर्माना
जमशेदपुर 145 35 5.54
चाईबासा 87 20 3. 61
कुल 232 75 9.15
(जुर्माना लाख रुपये में)
अभी बिजली चोरी के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी. इस कारण आम उपभोक्ता वैद्य कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें.
डीके सिंह, विद्युत अधीक्षण अभियंता,चाईबासा सर्किल.
बिजली चोरी के कारण राजस्व का नुकसान हो रहा है, इस कारण लाइन लॉस को कम करने के लिए अभियान जारी रहेगा.
मनमोहन कुमार, इएससी, जमशेदपुर सर्किल.

Next Article

Exit mobile version