Advertisement
बदबू से परेशान अपार्टमेंट के लोगों ने पुलिस को दी जानकारी, बंद फ्लैट में मिला अधेड़ का शव
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत आस्था साईं सिटी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के (2/1)से रविवार को पुलिस ने अंशु करीर (50) का शव उनके फ्लैट से बरामद किया है. शव तीन चार दिन पुराना हो चुका था तथा उसके सिर पर हल्के चोट के निशान पाये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज […]
जमशेदपुर : उलीडीह थानांतर्गत आस्था साईं सिटी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के (2/1)से रविवार को पुलिस ने अंशु करीर (50) का शव उनके फ्लैट से बरामद किया है. शव तीन चार दिन पुराना हो चुका था तथा उसके सिर पर हल्के चोट के निशान पाये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. अंशु का दोनों पैर फूला हुआ था. वह करीब छह माह से बीमार थे.
फिनाइल डाला और अगरबत्ती जलाकर कमरे में किया प्रवेश. शव से बदबू इतनी आ रही थी कि दरवाजा तोड़ने के बाद कमरे में प्रवेश करना मुश्किल हो रहा था. बाद में दो-तीन बोतल फिनाइल डाल कर और अगरबत्ती जलाया गया. इसके बाद मुंह पर कपड़ा बांध कर शव का पंचनामा करने के लिए पुलिस अंदर प्रवेश की.
फ्लैट में अकेले रहते थे अंशु. मनीष ओबेराय ने बताया कि अंशु फ्लैट में अकेले रहते थे. दस वर्ष पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था. उसके बाद से अपने माता-पिता के साथ उसी फ्लैट में रहते थे. तीन वर्ष पूर्व दस दिन के अंतराल पर उनके माता- पिता का देहांत हो गया था. उसके बाद से वह तनाव में रहते थे. वह एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में पढ़ाते थे, लेकिन पिछले दो-तीन वर्ष से पढ़ाना भी छोड़ दिया था. अंशु की बहन रचना ओबेराय ने तलाक के बाद अंशु को दूसरी शादी करने की बात कही, लेकिन अंशु ने इन्कार कर दिया था. उसकी बहन ने उसे साथ में रहने की बात भी कई बार कहा था. लेकिन वह बार बार इस बात से इन्कार कर दिया था.
पत्नी से था तलाक, माता-पिता की भी हो चुकी है मौत
उलीडीह थानांतर्गत आस्था साईं सिटी अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल के (2/1)से रविवार को पुलिस ने अंशु करीर (50) का शव उनके फ्लैट से बरामद किया है. शव तीन चार दिन पुराना हो चुका था तथा उसके सिर पर हल्के चोट के निशान पाये गये हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. अंशु का दोनों पैर फूला हुआ था. वह करीब छह माह से बीमार थे.
फिनाइल डाला और अगरबत्ती जलाकर कमरे में किया प्रवेश. शव से बदबू इतनी आ रही थी कि दरवाजा तोड़ने के बाद कमरे में प्रवेश करना मुश्किल हो रहा था. बाद में दो-तीन बोतल फिनाइल डाल कर और अगरबत्ती जलाया गया. इसके बाद मुंह पर कपड़ा बांध कर शव का पंचनामा करने के लिए पुलिस अंदर प्रवेश की.
फ्लैट में अकेले रहते थे अंशु. मनीष ओबेराय ने बताया कि अंशु फ्लैट में अकेले रहते थे. दस वर्ष पूर्व पत्नी से तलाक हो गया था. उसके बाद से अपने माता-पिता के साथ उसी फ्लैट में रहते थे. तीन वर्ष पूर्व दस दिन के अंतराल पर उनके माता- पिता का देहांत हो गया था. उसके बाद से वह तनाव में रहते थे. वह एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में पढ़ाते थे, लेकिन पिछले दो-तीन वर्ष से पढ़ाना भी छोड़ दिया था. अंशु की बहन रचना ओबेराय ने तलाक के बाद अंशु को दूसरी शादी करने की बात कही, लेकिन अंशु ने इन्कार कर दिया था. उसकी बहन ने उसे साथ में रहने की बात भी कई बार कहा था. लेकिन वह बार बार इस बात से इन्कार कर दिया था.
परिजनों के आने के बाद उठाया शव
घटना की जानकारी मिलने के बाद अंशु के जीजा मनीष ओबेराय तार कंपनी से उलीडीह पहुंचे. उन्होंने शव देखा उसके बाद पुलिस से घटना के संबंध में बातचीत की. पुलिस ने परिवार के लोगों के सामने शव का पंचनामा कराया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया.
बंद फ्लैट के भीतर से अंशु नामक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. शव काफी पुराना है, उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
मुकेश चौधरी, उलीडीह, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement