10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गम्हरिया में प्रशासन सख्त, शहर में छूट

प्लास्टिक पर राज्य में पूर्ण प्रतिबंध लागू, लेकिन धड़ल्ले से बाजार में बैग का हो रहा इस्तेमाल गम्हरिया/जमशेदपुर : राज्य सरकार ने पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद पॉलीथिन का उपयोग शहर के बाजारों में बंद नहीं हुआ है. गुरुवार को गम्हरिया में पॉलीथिन की बिक्री को लेकर प्रशासन की […]

प्लास्टिक पर राज्य में पूर्ण प्रतिबंध लागू, लेकिन धड़ल्ले से बाजार में बैग का हो रहा इस्तेमाल

गम्हरिया/जमशेदपुर : राज्य सरकार ने पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है, लेकिन इसके बावजूद पॉलीथिन का उपयोग शहर के बाजारों में बंद नहीं हुआ है. गुरुवार को गम्हरिया में पॉलीथिन की बिक्री को लेकर प्रशासन की गठित टीम ने सख्ती दिखाते हुए सात दुकानों पर जुर्माना किया. टीम ने बेचा जा रहा पॉलीथिन भी जब्त कर लिया.
इधर पूर्वी सिंहभूम में 15 नवंबर से जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगरपालिका ने पॉलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू कर ने का फरमान जारी किया था. बुधवार को निकायों ने टीम बनाकर इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने का दावा किया था लेकिन गुरुवार को ऐसा कुछ नजर नहीं आया. बाजार में धड़ल्ले से पॉलीथिन की बिक्री व उपयोग होता रहा.
गम्हरिया में एंटी पोलीथीन टीम द्वारा गम्हरिया के सात दुकानों में छापामारी की गयी. इसमें सरकार के रोक के बावजूद उक्त दुकानों में पोलीथीन की बिक्री करते पाया गया. इस दौरान टीम द्वारा तीन बंडल पोलीथीन जब्त करते हुए दुकानदारों पर एक-एक सौ रुपये जुर्माना लगाया गया. इसका नेतृत्व सिटी मैनेजर राहुल कुमार कर रहे थे.
क्या है रोक के नियम
वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण, आयात, भंडारण, परिवहन, विक्रय व प्रयोग को पूरी तरह से प्रतिबंधित है. प्रतिबंध के दायरे में दुकानदार, विक्रेता, थोक विक्रेता या फुटकर विक्रेता, व्यापारी, फेरी लगाने वाला या रेहड़ीवाला को भी शामिल किया गया है. पॉलीथिन का उपयोग करने पर भी कार्रवाई का प्रावधान है. हालांकि, खाद्य सामग्री, दुग्ध व दुग्ध-उत्पाद की पैकेजिंग व नर्सरी के पौधों के लिए प्रयोग में लाने वाले कंटेनर को कैरी बैग की श्रेणी में शामिल नहीं किया गया है.
अधिसूचना में प्लास्टिक व कैरी बैग को प्रतिबंधित कराने का दायित्व स्थानीय नगरीय निकाय व ग्राम पंचायत को दिया गया है. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में विशेष पदाधिकारी संजय कुमार की अगुआई में चार नवंबर को हुई बैठक के दौरान शहर के डेढ़ दर्जन बड़े पॉलीथिन स्टॉकिस्ट के साथ पॉलीथिन प्रतिबंध के शत-प्रतिशत अनुपालन हेतु दोपक्षीय बैठक हुई थी. तब एक से 20 टन तक स्टॉक होोने की बात व्यापारियों ने स्वीकार की तभा 105 टन वर्तमान स्टॉक होने की जानकारी दी. ऐस पॉलीथिन के स्टॉक को 14 नवंबर से पहले नष्ट या खत्म या निस्तारित कर देना होगा.
बाजार में पांच से छह माइक्रोन वाली काली पॉलीथिन का 60 प्रतिशत तक होता है इस्तेमाल
जमशेदपुर में पहले दिन नहीं हुई काेई कार्रवाई
गम्हरिया में सात दुकानों पर जुर्माना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें