23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, थाने पहुंच बचायी जान

मौके से भागा कार चालक, चार बाइक और दो कारों में भी मारी टक्कर जमशेदपुर : स्टेट माइल रोड पर अनियंत्रित कार ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद शोरगुल होने पर चालक ने भागने के चक्कर में कार तेज चलाने लगा और सोनारी थाने में पहुंचकर जान […]

मौके से भागा कार चालक, चार बाइक और दो कारों में भी मारी टक्कर

जमशेदपुर : स्टेट माइल रोड पर अनियंत्रित कार ने ट्यूशन पढ़ने जा रहे एक छात्र को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद शोरगुल होने पर चालक ने भागने के चक्कर में कार तेज चलाने लगा और सोनारी थाने में पहुंचकर जान बचायी. इस दौरान कार चालक ने चार बाइक सवार तथा दो कार को टक्कर मारी.

दुर्घटना में एक बाइक सवार घायल हुआ, जिसका इलाज टीएमएच में कराया गया. इधर, कार चालक का पीछा करते हुए 100 से अधिक संख्या में बाइक से युवक सोनारी थाना पहुंच गये. कुछ युवकों ने कार चालक को पकड़ कर उसके साथ हाथापायी भी की. बाद में पुलिस ने सभी युवकों को बाहर निकालकर थाना गेट को बंद कर दिया और गेट पर जवान तैनात कर दिया गया. कुछ देर के बाद कार चालक और उसकी महिला मित्र को सोनारी थाना ले जाया गया.

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार कदमा बाजार के राजू अपने महिला मित्र के साथ कार से (जेएच05एबी-9679) से घुम रहा था. साकची से बिष्टुपुर की तरफ स्टेट माइल रोड पर आने के दौरान उसकी कार से एक ट्यूशन पढ़ने वाले छात्र सह बाइक सवार को धक्का लगा. छात्र लड़खड़ाते हुए गिर गया. छात्र के पिता भी दूसरी बाइक से थे. उन्होंने शोर मचाया.

इस बीच कुछ बाइकर्स ने कार चालक को पकड़ने के लिए खदेड़ा. युवकों से बचने के लिए कार चालक भागने लगा. कईयों को ठोकर मारते हुए वह सर्किट हाउस मोड़ के पास दो कार को टक्कर मारी और फिर सीएच एरिया होते हुए सोनारी नर्स र्क्वाटर के पास पहुंचा. वहां सीसीआर वैन को खड़ा देखा और फिर मदद मांगकर सोनारी थाना पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें