14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी से मिलने दिल्ली जा रही दो लड़कियां टाटा में पकड़ी गयीं

जमशेदपुर : घर से भागी दो लड़कियों को आरपीएफ ने बीती रात टाटानगर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है. दोनों लड़कियों को चाइल्ड लाइन को सौंप परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मंगलवार को परिजन जगन्नाथपुर, क्योंझर से टाटानगर आयेंगे. दोनों लड़की बिना समान के दिल्ली जाने के लिए स्टेशन में ट्रेन का इंतजार […]

जमशेदपुर : घर से भागी दो लड़कियों को आरपीएफ ने बीती रात टाटानगर रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया है. दोनों लड़कियों को चाइल्ड लाइन को सौंप परिजनों को सूचना दे दी गयी है. मंगलवार को परिजन जगन्नाथपुर, क्योंझर से टाटानगर आयेंगे. दोनों लड़की बिना समान के दिल्ली जाने के लिए स्टेशन में ट्रेन का इंतजार कर रही थी. नाबालिग दोनों लड़कियों की गतिविधि संदिग्ध होने पर आरपीएफ जवानों ने दोनों से पूछताछ की.

आरपीएफ को चकमा देने का किया प्रयास : आरपीएफ को दोनों लड़कियों ने चकमा देने के लिए मोबाइल फोन से दिल्ली एक युवक को भाई बता कर बात कराया. युवक ने भी फुआ की तबीयत खराब होने की बात कह लड़कियों के दिल्ली आने की बात बतायी. इसी दौरान आरपीएफ जवानों ने मोबाइल फोन पर मैसेज देखा तो चौक गये.
मैसेज पढ़ने के बाद राज खुला कि युवक युवती का प्रेमी है. परिजनों से बात करने पर बताया गया कि दोनों लड़की बिना बताये घर से भागी है. इसके बाद आरपीएफ ने दोनों लड़कियों को अपने कब्जे में ले चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.
आरपीएफ की मदद से मिला दो यात्रियों को खोया सामान
आरपीएफ की मदद से सोमवार को दो यात्रियों को उनका खोया समान मिला. दोनों ही यात्री कोलकाता के रहने वाले आशीष गांगुली और तपन पाल हैं. इस्पात एक्सप्रेस से आशीष झाड़ग्राम उतरने के दौरान गलती से तपन का बैग लेकर उतर गये. इसकी जानकारी होने पर आरपीएफ को पूरी घटना से अवगत कराया. इसके बाद ट्रेन के टाटा आने पर तपन ने भी बैग बदल जाने की शिकायत की. बैग में दोनों यात्रियों का नकद रुपये व कागजात थे.
मां-पिता के साथ घर लौटी युवती
सितंबर माह में प्रेमी संग फरार मानगो की युवती सोमवार को मां-पिता के साथ वापस घर चली गयी. सोमवार को मेडिकल जांच के बाद युवती को रेलवे कोर्ट से चाईबासा ले जाया गया. कोर्ट में लड़की ने माता- पिता के साथ जाने की इच्छा प्रकट की. इसके बाद युवती को परिजनों को सौंप दिया गया. इधर फरार प्रेमी की पुलिस तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें