यह बातें भाजपा अनुसूचित जन जाति मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन ने बागुन नगर स्थित आशीर्वाद कल्याण मंडप में आयोजित मोर्चा के महानगर कार्य समिति की बैठक में कही. बैठक को संबोधित करते हुए महानगर भाजपा अध्यक्ष दिनेश कुमार ने राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में आदिवासियों के लिए सरकार अनेक योजनायें ला रही है, जिसे मोर्चा के सहयोग से आदिवासी जनता तक पहुंचाया जायेगा.
महानगर अध्यक्ष ने मोर्चा के कार्यकर्ताअों को सरकारी की सभी योजनाअों की जानकारी रखने तथा जनता तक काम को पहुंचाने का अपील की. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष काजू सांडिल, संचालन वीणा नंद सिरका, धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री श्रीराम मार्डी ने किया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राम कुमार पाहन, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, शोभा सामंत आदि मौजूद थे.