जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत देवनगर में रविवार को जाकिर हुसैन को राजू शर्मा और उसके साथियों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में उसे पहले एमजीएम अस्पताल, उसके बाद टीएमएच में भरती कराया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
उसके पेट,गर्दन, छाती व पीठ पर गंभीर जख्म हैं. जाकिर के बयान पर देवनगर निवासी राजू शर्मा, कलिया समेत छह लोगों के खिलाफ सीतारामडेरा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर लिया है.
उसके साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है. इधर राजू शर्मा की गिरफ्तारी के बाद देवनगर बस्ती के लोगों ने थाने पहुंच कर हंगामा किया. इधर दर्ज मामले में जाकिर ने कहा है कि वह मंदिर के पास बैठा हुआ था. इसी बीच राजू शर्मा व अन्य लोग पहुंचे. सभी ने उसे कहा कि बस्ती की जमीन बेचने में वह बाधा न डाले. विरोध करने पर सभी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया.
बदले की भावना से किया हमला : पुलिस
सीतारामडेरा पुलिस इस मामले को राजू शर्मा की बहन की आत्महत्या के मामले से जोड़ कर देख रही है. राजू शर्मा की बहन ने आठ अप्रैल को घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस का मानना है कि बदले की भावना से राजू ने देवनगर काली मंदिर के पास खड़े जाकिर पर हमला किया. वहीं, राजू के मुताबिक जाकिर उसे फंसा रहा है.