जमशेदपुर : रेलवे कांट्रैक्ट मजदूरों को वेतन बैंक खाता के माध्यम से भुगतान किया जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने एक आदेश जारी किया है. दपू रेलवे जीएम समेत सभी जीएम को आदेश के आनुपालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं.
कैसे होगा बिल का भुगतान. शुरू में संवेदक को बिल का 75 फीसदी भुगतान किया जायेगा. संवेदक के द्वारा मजदूरों को वेतन भुगतान बैंक खाते से करने के बाद वैध कागजात जमा करने पर ही रेल प्रशासन संवेदक के बिल का पूर्ण भुगतान करेगा. असंगठित मजदूर कांग्रेस के संयोजक एसआर मिश्र ने बताया कि मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी मिले, इसके लिए नये नियम बनाया गया है. इसका अनुपालन के लिए जीएम, डीआरएम को कहा गया है.