21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो गांधी मैदान: संविधान बचाओ-देश बचाओ सभा आज, प्रशासन ने दी सशर्त अनुमति, साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम रखने का वादा

जमशेदपुर : भारत मुक्ति मोरचा अौर आदिवासी सेंगेल अभियान की मंगलवार को मानगो गांधी मैदान में होने वाली संविधान बचाअो-देश बचाअो जन सभा को उपायुक्त अमित कुमार ने सशर्त मंजूरी प्रदान कर दी है. मोरचा व अभियान की अोर से एसडीअो से सभा की अनुमति मांगी गयी थी. डीएसपी पटमदा की रिपोर्ट के आधार पर […]

जमशेदपुर : भारत मुक्ति मोरचा अौर आदिवासी सेंगेल अभियान की मंगलवार को मानगो गांधी मैदान में होने वाली संविधान बचाअो-देश बचाअो जन सभा को उपायुक्त अमित कुमार ने सशर्त मंजूरी प्रदान कर दी है. मोरचा व अभियान की अोर से एसडीअो से सभा की अनुमति मांगी गयी थी. डीएसपी पटमदा की रिपोर्ट के आधार पर एसडीअो ने सभा की अनुमति नहीं दी तथा मैदान में सभा की तैयारी को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया. आयोजकों ने पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त अमित कुमार को दी, जिसके बाद उपायुक्त ने अनुमति की शर्तों के अतिरिक्त तीन शर्तों पर अनुमति प्रदान कर दी है.
एसडीओ ने नहीं दी थी अनुमति : एसडीओ ने मैदान में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात करते हुए सभी की अनुमति देने से इनकार कर िदया था. एसडीओ ने उलीडीह थाना प्रभारी और डीएसपी पटमदा की रिपोर्ट का हवाला देकर गांधी मैदान में प्रस्तावित सभा को विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण अनुमति नहीं देने की बात कही थी. बिना अनुमति कार्यक्रम करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी थी. डीएसपी पटमदा ने जांच रिपोर्ट में मुसलिम एकता मंच के लोगों के जुड़ाव के अलावा भड़काऊ भाषण देने की आशंका जताते हुए अनुमति नहीं देने की अनुशंसा एसडीअो से की थी. इसके बाद आयोजक उपायुक्त से मिले और मोरचा, अभियान तथा बैकवर्ड एवं माइनोरिटी कम्युनिटी इंप्लाइज फेडरेशन (बामसेफ) के उद्देश्यों की जानकारी उन्हें दी. उपायुक्त को आश्वस्त किया कि मोरचा अौर अभियान से मुसलिम एकता मंच का कोई संबंध नहीं है.
हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे : सालखन : जमशेदपुर. मानगो गांधी मैदान में आयोजित संविधान बचाओ, देश बचाओ जनसभा को बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम एवं आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू संबोधित करेंगे. आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने कदमा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजेपी व कांग्रेस अौर झारखंड पक्ष में बीजेपी व झामुमो ने जनता को गर्त को डालने का काम किया है. जनसभा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को हजारों की संख्या में जनसभा में लोग शामिल होंगे.
भारत मुक्ति मोरचा अौर सेंगेल अभियान के प्रतिनिधिमंडल ने मुसलिम एकता मंच से दूर-दूर तक संबंध नहीं होने की बात कही है. संबंध पाये जाने पर कार्रवाई करने समेत तीन अतिरिक्त शर्तों पर सभा की अनुमति प्रदान कर दी गयी है.
अमित कुमार, उपायुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें