21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

96 घंटे पहले जारी किया चुनाव का नोटिफिकेशन

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी छह नवंबर को हो रहे सीनेट सदस्य चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर शिक्षकेतर कर्मचारी पद के उम्मीदवार एसएन झा ने सवाल उठाया है. झा ने कहा है कि चुनाव के महज 96 घंटे पूर्व विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर यह बताया कि सीनेट सदस्य के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज […]

जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में आगामी छह नवंबर को हो रहे सीनेट सदस्य चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता पर शिक्षकेतर कर्मचारी पद के उम्मीदवार एसएन झा ने सवाल उठाया है. झा ने कहा है कि चुनाव के महज 96 घंटे पूर्व विवि ने नोटिफिकेशन जारी कर यह बताया कि सीनेट सदस्य के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी भी मतदान कर सकेंगे. इस कारण शिक्षकेतर कर्मचारी पद के अधिकांश उम्मीदवारों को मेडिकल कॉलेज में प्रचार का मौका नहीं मिला.

सूचना के अभाव में मेडिकल कॉलेज के कई कर्मचारी चुनाव लड़ने के अधिकार से वंचित रह गये. उन्होंने कहा कि कॉलेज की स्थापना के अनुसार मेडिकल कॉलेज से शिक्षक प्रतिनिधि के एक पद के लिए चुनाव होना चाहिए था, लेकिन इसका अनुपालन नहीं किया गया. झा ने चुनाव के 14 घंटे बाद तक मतपेटी के कॉलेज में रखे जाने पर सवाल उठाया व कहा कि सभी कॉलेजों की मतपेटी विवि में वज्रगृह बनाकर रखी जानी चाहिए थी. कॉलेज में मतपेटी होने से चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होने की आशंका जतायी.

सीनेट चुनाव की निष्पक्षता पर शिक्षकेतर कर्मचारी प्रतिनिधि के उम्मीदवार ने उठाये सवाल
शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए यहां होगा मतदान
महिला कॉलेज चाईबासा, टाटा कॉलेज चाईबासा, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज, एबीएम कॉलेज जमशेदपुर, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर, काशी साहू कॉलेज सरायकेला, सिंहभूम कॉलेज चांडिल, को-ऑपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर, वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर, वर्कस कॉलेज जमशेदपुर, एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर, घाटशिला कॉलेज घाटशिला, बहरागोड़ा कॉलेज बहरागोड़ा, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर, विवि मुख्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें