सभी विशेष कैंप में बीएलअो के रूप में कम्युनिटी अॉरर्गनाइजर को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही बूथवार सुपरवाइजर भी तय किये गये हैं. सभी चयनित बीएलअो को गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
राजनीतिक दलों के आग्रह पर निर्वाचन विभाग ने की व्यवस्था, 14 स्लम एरिया में लगेंगे विशेष कैंप
जमशेदपुर: जिला निर्वाचन शाखा द्वारा रविवार शहर (तीनों निकाय) के 14 स्लम एरिया में रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष कैंप लगाया जायेगा. चुनाव आयोग के आदेश पर जिले में चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों में विशेष कैंप लगाया जायेगा अौर […]
जमशेदपुर: जिला निर्वाचन शाखा द्वारा रविवार शहर (तीनों निकाय) के 14 स्लम एरिया में रविवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष कैंप लगाया जायेगा. चुनाव आयोग के आदेश पर जिले में चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को जिले के सभी मतदान केंद्रों में विशेष कैंप लगाया जायेगा अौर बीएलअो मतदान केंद्र में मौजूद रह कर नाम जोड़ने का फॉर्म 6 समेत अन्य फॉर्म जमा लेंगे. पिछले दिनों राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में स्लम एरिया में विशेष कैंप लगाने का आग्रह किया गया था, जिसे देखते हुए जिला निर्वाचन शाखा ने एसडीअो के माध्यम से निकायों से आयी सूची के आधार पर विशेष कैंप के स्थान तय किये हैं.
कहां-कहां लगेंगे विशेष कैंप
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र
छाया नगर- नया कोर्ट के पास कौशल विकास केंद्र, बाबूडीह ग्वाला बस्ती- शिव मंदिर छठ घाट सामुदायिक भवन, बागुनहातु- शीतला भवन बागुनहातु चौक, कृष्णा नगर जोजोबेड़ा- सामुदायिक भवन, मछुवा बस्ती- सामुदायिक भवन जेम्को, गुड़िया मैदान बिरसानगर- सामुदायिक भवन, हो समाज भवन गोलमुरी- सामुदायिक भवन
मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति
मछुआ टोली मानगो- वर्कर्स कॉलेज, बालीगुमा सुकना बस्ती, श्याम नगर शंकोसाई- शंकोसाई मध्य विद्यालय खड़िया बस्ती, शंकोसाई उरांव बस्ती- जय प्रकाश स्कूल शंकोसाई
जुगसलाई नगरपालिका
पार्वती घाट- राजकीय बालक मध्य विद्यालय, बलदेव बस्ती- राजकीय बालक मध्य विद्यालय, गरीब नवाज कॉलोनी- सेंट जॉन हाई स्कूल.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement