14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के सभी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कसेगा शिकंजा

जमशेदपुर. सिविल सर्जन डाॅ महेश्वर प्रसाद ने खासमहल स्थित कार्यालय में गुुरुवार को समीक्षा बैठक में कन्या भ्रूण हत्या पर सख्ती के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमित बैठक की जाये. इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटरों की हर मानक पर जांच की […]

जमशेदपुर. सिविल सर्जन डाॅ महेश्वर प्रसाद ने खासमहल स्थित कार्यालय में गुुरुवार को समीक्षा बैठक में कन्या भ्रूण हत्या पर सख्ती के लिए अल्ट्रासाउंड सेंटरों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया. सिविल सर्जन ने कहा कि पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत नियमित बैठक की जाये.

इसमें अल्ट्रासाउंड सेंटरों की हर मानक पर जांच की जाये आैर सही केंद्र का ही नवीनीकरण हो. बीते साल जिले में भ्रूण जांच व हत्या की आशंका का लेकर नेशनल इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी ने टीम अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक निरीक्षण की थी. जिसमें कई गड़बड़ियां मिलने पर तीन अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील कर दिया गया था.

दरअसल पिछले कुछ वर्षों में जिले में बालिकाओं की संख्या में तेजी से कमी आयी है. फिलहाल 1000 लड़के की तुलना में मात्र 923 लड़कियां हैं. बाल लिंगानुपात में कमी आने के लिए लिंग जांच में बढ़ती प्रगति को जिम्मेदार माना जा रहा है. जिले में कुल 132 अल्ट्रासाउंड सेंटर है जिसमें आधे से अधिक केंद्र में फॉर्म नहीं भरा जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें