कम अनाज देने से स्टॉक में दुकानदारों के खाद्यान्न की रिपोर्ट भी मिल सकेगी. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमा ने बताया कि विभाग ने जिले को 200 इ-तराजू भेजा है, इसे पहले चरण में जमशेदपुर अनुभाजन (शहरी क्षेत्र) के दुकानदारों में दिया जा रहा है.
Advertisement
अब इ-तराजू से मिलेगा राशन
जमशेदपुर: जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पुराने तराजू से राशन तौलने का सिस्टम बंद हो गया है. अब कार्डधारियों को इस माह से इ-तराजू (इलेक्ट्रॉनिक तराजू) से वजन कर खाद्यान्न मिलेगा. इससे खाद्यान्न के वजन की विश्वसनीयता भी बरकरार रहेगी और कालाबाजारी भी रुकेगी. ऐसे काम करेगा इ-तराजू. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में […]
जमशेदपुर: जन वितरण प्रणाली की दुकानों में पुराने तराजू से राशन तौलने का सिस्टम बंद हो गया है. अब कार्डधारियों को इस माह से इ-तराजू (इलेक्ट्रॉनिक तराजू) से वजन कर खाद्यान्न मिलेगा. इससे खाद्यान्न के वजन की विश्वसनीयता भी बरकरार रहेगी और कालाबाजारी भी रुकेगी.
ऐसे काम करेगा इ-तराजू. जन वितरण प्रणाली की दुकानों में लगी इ-पॉश मशीन से इ-तराजू को जोड़ा जायेगा. अनाज तौलते वक्त उसकी मात्रा डिसप्ले बोर्ड में दिखेगी. कम अनाज देने पर सिस्टम से जुड़े होने के कारण इ-तराजू आसानी से पकड़ लेगा. और इसकी रिपोर्ट अॉनलाइन जिला मुख्यालय के साथ-साथ राज्य मुख्यालय के केंद्रीय सर्वर में स्वत: चली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement