14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक आयोग तक पहुंचा शिक्षकों के वेतन निर्धारण का मुद्दा

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में 2011 से 2016 के बीच नियुक्त शिक्षकों के वेतन निर्धारण का मुद्दा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष पहुंचा. अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रांची में आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा तथा उपाध्यक्ष […]

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में 2011 से 2016 के बीच नियुक्त शिक्षकों के वेतन निर्धारण का मुद्दा राज्य अल्पसंख्यक आयोग के समक्ष पहुंचा.
अल्पसंख्यक सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को रांची में आयोग के अध्यक्ष कमाल खां, उपाध्यक्ष गुरुदेव सिंह राजा तथा उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी से मिला. इस दौरान आयाेग के समक्ष प्राथमिक उप शिक्षा निदेशक मिथिलेश सिन्हा के साथ संगठन के लोगों की वार्ता हुई. इसमें शिक्षकों के वेतन निर्धारण की मांग की गयी.

प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इससे पहले स्कूलों को प्रपत्र 125 को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि इसी पत्र के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष केके मिश्रा, अरुण शर्मा, हरजीत सिंह, संजीव सिंह, प्रीतपाल कौर, जसमीन ठाकुर मौजूद शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें