टीम में पंचायती राज विभाग के सहायक निदेशक डाल्टेनगंज पलामु के विजय कुमार सिंह एवं पंचायत प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग के व्याख्याता अशोक कुमार झा के अलावा जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्र भी मौजूद रहे.
जांच के दौरान पंचायत की मुखिया दीपांतरी सरदार से पंचायत के बारे में आवश्यक जानकारी ली एवं पंचायत की गतिविधियों से अवगत कराया. टीम ने पंचायत भवन के रखरखाव को भी देखा और इसकी सराहना भी की. गुरुवार को यह टीम पंचायत के दस्तावेजों की जांच करेगी. इसके पश्चात टीम अपनी जांच रिपोर्ट पंचायती राज विभाग झारखंड सरकार को सौंपेगी.