जमशेदपुर:जिले में घटनामुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से 64.99 मतदान हुआ. कहीं भी किसी तरह की घटना की सूचना नहीं है. उक्त बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल और एसएसपी एवी होमकर ने जिला मुख्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कही. उपायुक्त ने कहा कि 64.99 प्रतिशत मतदान की रिपोर्ट सेक्टर व सुपर जोनल ऑफिसर से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट है. अंतिम रिपोर्ट और विधान सभा वार रिपोर्ट सभी पोलिंग पार्टी के पहुंचने के बाद शुक्रवार को दी जायेगी. वोटिंग के साथ ही 15 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया है, परिणाम 16 मई की मतगणना में सामने आयेगा.
मतदान केंद्र संख्या 193 व 194 में पोलिंग पार्टी के नहीं पहुंचने के सवाल पर उपायुक्त ने कहा कि दोनों बूथ परिवर्तित बूथ थे. परिवर्तित स्थानों पर सही समय पर पोलिंग पार्टी पहुंच चुकी थी. उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दौरान विभिन्न दलों से कई शिकायतें आयीं, जिसकी सेक्टर एवं सुपर जोनल ऑफिसर से जांच करायी गयी. शुक्रवार को 11 बजे स्क्रूटनी की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि 11 मतदान केंद्रों से इवीएम खराब होने की शिकायत मिली थी, जहां सभी 11 स्थानों पर इवीएम बदल कर मतदान कराया गया. एसएसपी ने कहा कि कशियाबेड़ा में मतदान के पूर्व सीआरपीएफ की एंटी साबुटाज चेकिंग के दौरान तार के साथ कुछ संदिग्ध सामान मिले.
इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से उस मतदान केंद्र को बगल के भवन में स्थानांतरित कर मतदान कराया गया. मतदान शुरू होने के पूर्व संदिग्ध सामान मिल जाने के कारण मतदान प्रक्रिया पर कोई असर नहीं पड़ा. एसएसपी ने कहा कि को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है. हेलीकॉप्टर से भेजे गयी पोलिंग पार्टी के वापस लौटने के सवाल पर उपायुक्त व एसएसपी ने कहा कि 70 प्रतिशत पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से वापस लाया जा चुका है. अंधेरा होने के कारण शेष पोलिंग पार्टी को नहीं लाया जा सका है. एसएसपी ने बताया कि मतदान के दौरान गड़बड़ी करने की शिकायत पर किसी को हिरासत में लिए जाने की सूचना नहीं है.
पिछले चुनाव में 51 प्रतिशत इस चुनाव में 64.99 प्रतिशत
2011 उप चुनाव में जिले में 51 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें ग्रामीण क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ज्यादा था और शहर में काफी कम. चुनाव में चुनाव के आयोग के निर्देशानुसार वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता के कई कार्यक्रम चलाया गया. साथ ही हर सेक्टर के लोगों से बैठक कर सहयोग मांगा गया. 64.99 प्रतिशत मतदान होने से जिला प्रशासन का प्रयास सफल होने की बात कही जा रही है, हालांकि उपायुक्त डॉ कौशल ने कहा कि कल फाइनल रिपोर्ट तैयार होने के बाद ही वह इस पर कुछ कहेंगे.