23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को व सरकार मिलकर चलायेगी कचरा प्लांट

जमशेदपुर : छठ पूजा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को काॅरपोरेट घरानों, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत विभिन्न संस्थानों के लोगों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. मुख्य रूप से स्वच्छता पर फोकस इस बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान जुस्को को खैरबनी का कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट सरकार के […]

जमशेदपुर : छठ पूजा के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शुक्रवार को काॅरपोरेट घरानों, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत विभिन्न संस्थानों के लोगों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की. मुख्य रूप से स्वच्छता पर फोकस इस बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान जुस्को को खैरबनी का कचरा रिसाइक्लिंग प्लांट सरकार के साथ मिल कर चलाने को कहा गया. इस पर जुस्को ने प्रारंभिक तौर पर हामी भरी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उपायुक्त अमित कुमार को निर्देश दिया

कि सरकार और जुस्को कैसे इस कचरा प्लांट को ज्वाइंट वेंचर की कंपनी बनाकर चला सकती है, इसके लिए पैमाना तय करें और इसको सरकार को समर्पित करें, जिसके आधार पर जल्द फैसला लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि कचरा से बायो गैस और बिजली का उत्पादन किया जा सकेगा. इस दौरान सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों को कहा गया

कि वे दुकानदारों को दुकानों में डस्टबिन रखने को कहें ताकि गंदगी नहीं फैल सके. अगर दुकानदारों की लापरवाही से गंदगी फैलेगी तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. खासमहल के पास भी कचरा प्लांट लगाने की मांग सांसद विद्युत वरण महतो ने मुख्यमंत्री से की है.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बताया कि नदी व छठ घाट का दौरा करने के दौरान नदी किनारे गंदगी पायी गयी है. शौचालय बनने के बावजूद लोग नदी किनारे या खुले में शौच कर रहे हैं. सरकार ने शौचालय बनवाये हैं. अगर शौचालय का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ऐसे लोगों से सीधे दंड वसूलने के निर्देश दिये गये हैं.
बैठक में ये लोग मौजूद थे
उपायुक्त अमित कुमार, डीडीसी सूरज कुमार, टाटा स्टील के चीफ एडमिनिस्ट्रेशन रितुराज सिन्हा, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, तार कंपनी के एमडी नीरजकांत, टाटा स्टील स्पोटर्स विभाग के हेड आशीष कुमार, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, अध्यक्ष अशोक भालोटिया, महासचिव विजय आनंद मूनका, उपाध्यक्ष भरत वसानी, दीपक भालोटिया, झारखंड बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, कोल्हान यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती, टिनप्लेट समेत तमाम कंपनियों के प्रतिनिधि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें