10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ महापर्व : भाष्कर को अर्घ देने को उठे हजारों हाथ

व्रतधारियों की सेवा में लगे रहे सैकड़ों श्रद्धालु आदित्यपुर/गम्हरिया : आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा व आसपास को ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर चार दिनों से चली आ रही आस्था का महापर्व छठ का समापन हुआ. खरकई नदी, सीतारामपुर डैम, गंजिया नदी, सापड़ा दोमुहानी घाट समेत विभिन्न उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने भगवान […]

व्रतधारियों की सेवा में लगे रहे सैकड़ों श्रद्धालु

आदित्यपुर/गम्हरिया : आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा व आसपास को ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर चार दिनों से चली आ रही आस्था का महापर्व छठ का समापन हुआ. खरकई नदी, सीतारामपुर डैम, गंजिया नदी, सापड़ा दोमुहानी घाट समेत विभिन्न उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ अर्पित किया. कई जगहों पर नदी तालाब की व्यवस्था नहीं होने की वजह से श्रद्धालुओं ने वैकल्पिक घाट का निर्माण कर अर्घ दिया.
सीआरपीएफ जवानों ने किया सहयोग : छठ घाट के रास्तों की सफाई में सीआरपीएफ के जवानों ने भी स्थानीय लोगों का सहयोग किया. इस दौरान जवानों के साथ रमन चौधरी, रवींद्रनाथ चौबे, अनिल सिंह, प्रभाकर राय, मनोज, विक्की, सुभाष महतो, वीरेंद्र यादव, मंटू मिश्रा आदि उपस्थित थे.
पूर्व विधायक ने दी सुरक्षा सामग्री : पूर्व विधायक सह आदित्यपुर विकास समिति के संरक्षक अरविंद सिंह द्वारा पथ संख्या सात छठ घाट पर पैडलयुक्त नाव, लाइफ जैकेट, ट्यूब व गोताखोरों की व्यवस्था करायी गयी. इसके लिए समिति के सचिव जगदीश नारायण चौबे व व्यवसायिक संघ ने श्री सिंह की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें