Advertisement
उलीडीह छठ घाट पर मिला आयुष का शव
जमशेदपुर: 22 अक्तूबर को बागबेड़ा के बड़ौदा घाट पर डूबे बजरंग टेकरी निवासी आयुष चौधरी (10) का शव मंगलवार को उलीडीह छठ घाट से बरामद किया गया. सुबह सात बजे शंकोसाई रोड नंबर एक रामनगर छठघाट बनाने गये लोगों ने चट्टान में फंसा शव देखा और सूचना उलीडीह पुलिस को दी. बागबेड़ा पुलिस के माध्यम […]
जमशेदपुर: 22 अक्तूबर को बागबेड़ा के बड़ौदा घाट पर डूबे बजरंग टेकरी निवासी आयुष चौधरी (10) का शव मंगलवार को उलीडीह छठ घाट से बरामद किया गया. सुबह सात बजे शंकोसाई रोड नंबर एक रामनगर छठघाट बनाने गये लोगों ने चट्टान में फंसा शव देखा और सूचना उलीडीह पुलिस को दी. बागबेड़ा पुलिस के माध्यम से परिवार वालाें तक सूचना पहुंचायी गयी.
इधर, सूचना मिलते ही आयूष को पिता धीरज चौधरी और उनकी पत्नी शव देखने दौड़ पड़े. स्थानीय लोग उन्हें उलीडीह ले गये. वहां परिवार के लोगों ने शव की पहचान की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. पोस्टमार्टम के बाद दिन के एक बजे शव का अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया गया.
ज्ञात हो कि 22 अक्तूबर को क्रिकेट खेलने निकले आयुष चौधरी, सूरज कुमार, हिमांशु और ऋषभ कुमार बड़ौदा घाट पर नहाने गये थे. आयुष, हिमांशु और ऋषभ नदी में नहाने उतरे तथा डूबने लगे. वहां मौजूद एक युवक ने ऋषभ और हिमांशु को बचा लिया, जबकि आयुष पानी की तेज धार में बह गया था.
अनजान व्यक्ति ने दी सूचना
मृतक आयुष के पिता धीरज ने बताया कि मंगलवार को सुबह सवा सात बजे घर पर एक अनजान व्यक्ति आया और उसने उलीडीह में एक बच्चे का शव मिलने की बात कही. इसी बीच पुलिस भी पहुंची और लाश की जानकारी दी.
पुलिस ने लाश को बहाने का प्रयास किया : धीरज
आयुष के पिता धीरज चौधरी ने उलीडीह पुलिस पर लाश को बहाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. श्री चौधरी के मुताबिक उन्हें स्थानीय लोगों ने बताया कि लाश मिलने की सूचना पर जब उलीडीह पहुंची तो लाश को बहा देने काे कहा, लेकिन बच्चे की लाश होने की वजह से स्थानीय लोगों ने ऐसा नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement