बच्चाें के आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली. तीनों बच्चों की साइकिल टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग के बाहर दीवार सटे एक कोने में लावारिस हालात में परिजनों ने पाया था. तीनों बच्चे आदर्श नगर फेज- 8 में एक साथ ट्यूशन पढ़ते हैं. रविवार की शाम छह बजे तीनों अपने-अपने घर से साइकिल लेकर ट्यूशन पढ़ने निकले थे. सात बजे छुट्टी के बाद वे घर नहीं लौटे. खोजबीन करने के बाद उनका पता नहीं चला. तीनों बच्चों के टाटानगर रेलवे स्टेशन जाने की सूचना पर परिजन स्टेशन में लगे सीसीटीवी के माध्ययम से तीनों की खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल सका. सोनारी पंचवटी नगर निवासी शुभम कुमार (12) मिथिला हाइस्कूल में कक्षा पांचवीं का छात्र है. आयुष शर्मा (13) पंचवटी नगर सोनारी का रहने वाला है और साकची टैगोर एकेडमी में कक्षा आठवीं का छात्र है. आनंद साव (15) भारत सेवा आश्रम में कक्षा नौवीं का छात्र है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अज्ञात व्यक्ति के पीछा करने के डर से बच्चे ट्रेन से पहुंचे खड़गपुर, सोनारी से लापता तीन बच्चे घर लौटे
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र से लापता तीन बच्चे 24 घंटे के बाद सकुशल वापस लौट आये. शुभम, आयुष और आनंद रविवार शाम सात बजे से घर से भाग टाटानगर से ट्रेन से खड़गपुर चले गये थे. सोमवार की रात आठ बजे स्टेशन पहुंचे तीनों बच्चों ने बताया कि उनका अज्ञात व्यक्ति पीछा कर रहा […]
जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र से लापता तीन बच्चे 24 घंटे के बाद सकुशल वापस लौट आये. शुभम, आयुष और आनंद रविवार शाम सात बजे से घर से भाग टाटानगर से ट्रेन से खड़गपुर चले गये थे.
सोमवार की रात आठ बजे स्टेशन पहुंचे तीनों बच्चों ने बताया कि उनका अज्ञात व्यक्ति पीछा कर रहा था. जिसके डर से वे खड़गपुर चले गये थे. भागने के क्रम में उनका बैग भी गिर गया. स्टेशन में एक बिजली मिस्त्री को पूरी जानकारी बच्चों ने दी. जिनकी मदद से तीनों बच्चे सकुशल सोमवार की रात शहर पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement