जमशेदपुर : पंचायत राज स्वशासन परिषद के अधीन जिले के 11 प्रखंडों में संविदा के आधार पर प्रखंड समन्वयक की नियुक्ति होगी. 11 पदों के लिए कुल 111 लोगों ने अॉनलाइन आवेदन किया था. सोमवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा के नेतृत्व में आवेदकों के प्रमाणपत्र की जांच की गयी.
जांच में 83 लोग उपस्थित हुए अौर प्रमाणपत्र का फोटो कॉपी जमा कराया. इसमें कई आवेदक बी-टेक अौर बीसीए डिग्रीधारी है. प्रखंड समन्वयकों को 16 हजार पांच सौ प्रतिमाह वेतन (मानदेय) मिलेगा, जिसमें आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए उम्र सीमा 21 से 35, अोबीसी के लिए 37, एससी/एसटी के लिए 40 अौर अत्यंत पिछड़ा व महिला के लिए 38 निर्धारित है.