प्रभारियों ने अपने काम से संबंधित बातों को रखा. मुख्यमंत्री ने सूर्य मंदिर छठ घाट में सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया अौर तालाब में पुराने पानी को बदल कर साफ पानी डालने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान पासधारियों के साथ अतिरिक्त लोगों के आने से समस्या उत्पन्न होने की जानकारी दी गयी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में रिएक्ट नहीं करना है अौर शालीनता पूर्वक लोगों को समझा कर उचित स्थान में बैठाना है तथा सभी को इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी श्रद्धालु या कार्यक्रम देखने आने वालों को असुविधा नहीं हो.
Advertisement
मुख्यमंत्री ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट कमेटी की बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की, छठ घाट पर रखें स्वच्छता का ख्याल
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट कमेटी के पदाधिकारियों को छठ पूजा अौर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुअों अौर अतिथियों को किसी तरह की दिक्कत-असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सोन मंडप परिसर में रविवार को बैठक कर आयोजन के लिए बनाये गये प्रभारियों से तैयारी […]
जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सिदगोड़ा सूर्य मंदिर छठ घाट कमेटी के पदाधिकारियों को छठ पूजा अौर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुअों अौर अतिथियों को किसी तरह की दिक्कत-असुविधा नहीं हो इसका ध्यान रखने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने सोन मंडप परिसर में रविवार को बैठक कर आयोजन के लिए बनाये गये प्रभारियों से तैयारी की समीक्षा की.
साथ ही कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो इसके लिए वरिष्ठ लोग चंद्रशेखर मिश्रा, रामबाबू तिवारी, खेमलाल चौधरी को अतिथि सत्कार की तथा कमलेश सिंह, गुंजन यादव, पवन अग्रवाल, दिनेश कुमार, सुशांत पांडा को स्टेज की जिम्मेवारी दी गयी है. इस दौरान भूपेंद्र सिंह, संजीव सिंह, रूबी झा, बोलटू सरकार, श्रीराम प्रसाद आदि उपस्थित थे.
बैठक में ये थे मौजूद. महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, चंद्रशेखर मिश्रा, पवन अग्रवाल, कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिंह, भूपेंद्र सिंह, गुंजन यादव, मिथलेश सिंह यादव, मनोज झा, सुशांत पंडा, कमलेश सिंह, रूबी झा एवं अन्य.
दिन के दो बजे घाट पर जाने के लिए गेट खुल जायेंगे : कमलेश सिंह
सूर्य मंदिर छठ घाट कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह ने बताया कि सूर्य मंदिर छठ घाट पर श्रद्धालुअों के लिए दिन के दो बजे तीनों गेट खोले जायेंगे अौर पहले आअो पहले पाअो की तर्ज पर लोग अपना स्थान ग्रहण कर सकेंगे. घाट की व्यवस्था नि:शुल्क है. श्री सिंह ने बताया कि छठ पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 6.30 बजे से शुरू होंगे अौर 6.30 बजे से पटना की सोनी श्रीवास्तव द्वारा लगभग एक घंटे का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद बारीडीह की स्वेच्छा साहु का थोड़ी देर के लिए कार्यक्रम होगा अौर उसके बाद मोनाली ठाकुर का कार्यक्रम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement