17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा घूमने आये 9वीं के छात्र की दोस्तों ने गोली मारकर की हत्या

बागबेड़ा. नाबालिग समेत दो आरोपी धराये, नहीं बतायी वजह जमशेदपुर : सरजामदा निवासी एक 9वीं के छात्र की उसके दो दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. घटना 18 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे की है. छात्र अपने मामा के यहां मनसा पूजा देखने आया था. दोस्तों ने बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित पानी […]

बागबेड़ा. नाबालिग समेत दो आरोपी धराये, नहीं बतायी वजह

जमशेदपुर : सरजामदा निवासी एक 9वीं के छात्र की उसके दो दोस्तों ने ही गोली मारकर हत्या कर दी. घटना 18 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे की है. छात्र अपने मामा के यहां मनसा पूजा देखने आया था. दोस्तों ने बागबेड़ा ट्रैफिक कॉलोनी स्थित पानी टंकी फिल्टर हाउस के पीछे ले जाकर उसे गोली मारी. मामले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है. हत्या की वजह का पता नहीं चला है.
जानकारी के अनुसार, सरजामदा सामुदायिक विकास विद्यालय के छात्र राजू मुखी (15) बागबेड़ा स्थित अपने मामा के घर मनसा पूजा में शामिल होने एक दिन पूर्व ही आया था. घटना की रात वह खुद डांस परफॉर्मेंस देने वाला था. परफॉर्मेंस के पूर्व वह अपने दोस्तों बिट्टू मुखी तथा एक नाबालिग को वहां ले आया. राजू के परफॉर्मेंस से कुछ देर पूर्व तीनों दोस्त कार्यक्रम स्थल से गायब हो गये. कार्यक्रम के लिए जब राजू को बुलाया गया तो वह वहां नहीं था.
परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो फिल्टर हाउस के पीछे उसका शव पड़ा मिला. पुलिस ने रात करीब दो बजे शव बरामद किया. राजू को तीन गोलियां मारी गयी थीं. शक पर हत्या के एक आरोपी को राजू के मामा आनंद ने गुदड़ी बाजार घर से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
दूसरे आरोपी बिट्टू मुखी को आदित्यपुर स्थित उसके रिश्तेदार के घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग आरोपी के अनुसार गोली बिट्टू मुखी ने मारी है. सूत्रों के अनुसार बिट्टू शराब माफिया रंजीत झा के यहां अक्सर बैठकी लगाता था. आरोपियों ने घटना की वजह पुलिस को नहीं बतायी है. पुलिस प्रेम-प्रसंग समेत सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है. मृतक के पिता गणेश मुखी के बयान पर बागबेड़ा थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
शरीर से निकलीं तीन गोलियां
राजू को तीन गोली मारी गयी थी जिनमें एक गोली पेट में, एक सिर में तथा एक गर्दन के अगले हिस्से में लगी. पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के शरीर से तीनों गोलियां निकाली गयीं. घटनास्थल से पुलिस ने एक मिस फायर गोली भी बरामद की है.
डांस कार्यक्रम के दौरान एकांत में ले जाकर मारी गोली
बागबेड़ा में पानी टंकी फिल्टर हाउस के पास मिला शव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें