17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को अशांत करने वाली शक्ति पनप रही है : गिलुवा

आदित्यपुर. झारखंड को अशांत करने के लिए अदृश्य शक्ति तेजी से पनप रही है. यदि इसे नहीं रोका गया तो गुलामी जैसे दिन आ जायेंगे. अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया, लेकिन उनके औलाद यहां रह गये हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने आदित्यपुर में पार्टी के कोल्हान सह प्रभारी विनोद […]

आदित्यपुर. झारखंड को अशांत करने के लिए अदृश्य शक्ति तेजी से पनप रही है. यदि इसे नहीं रोका गया तो गुलामी जैसे दिन आ जायेंगे. अंग्रेजों ने देश छोड़ दिया, लेकिन उनके औलाद यहां रह गये हैं. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा ने आदित्यपुर में पार्टी के कोल्हान सह प्रभारी विनोद श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कही.

उन्होंने खूंटी, चांडिल आदि स्थानों में शिड्यूल एरिया के नाम पर किये गये आंदोलन के संदर्भ में पूछे जाने पर उक्त बातें कही. उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त किया. उन्होंने झामुमो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इसने झारखंड आंदोलन को बेचा. यह अलग राज्य देने की बात कहता है लेकिन इसके पास विकास का एजेंडा नहीं है.

बड़े लक्ष्य के साथ बढ़ रही भाजपा : श्री गिलुवा ने पार्टी व संगठन की गतिविधियों की चरचा करते हुए कहा कि भाजपा बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है. संगठन को और धारदार बनाया जा रहा है. संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी लगे हुए हैं. लोकसभा चुनाव में सभी 14 व विधानसभा चुनाव में 60 से अधिक सीट जीतने की तैयारी के साथ काम चल रहा है. चुनाव में भाजपा, नरेंद्र मोदी व अमित शाह ही नहीं विकास चेहरा बनेगा. गुरुदासपुर लोकसभा उप चुनाव की बात पर उन्होंने कहा कि एक साल छोड़ 1998 से भाजपा चुनाव जीतती रही है. वहां पार्टी का मजबूत संगठन है. कोई चूक हुई होगी. जिसे ठीक कर लिया जायेगा. हार व जीत निरंतर लगा रहता है. वहां फिर से विजय प्राप्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें