छठ में टाटा-छपरा भी चलायी जाये स्पेशल ट्रेन शहरे के कई संगठनों ने रेलवे से की मांग संवाददाता 4 जमशेदपुर छठ में टाटानगर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी है. छठ के मौके पर हजारों यात्री प्रत्येक साल बिहार जाते हैं. टाटा-छपरा में वेटिंग लिस्ट 20 अक्तूबर से ही 170 को पार कर गया है. उसके आगे के दिनों में भी वेटिंग लिस्ट लगातार बढ़ रही है, लेकिन अभी तक रेलवे ने टाटा-छपरा के बीच एक फेरा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय नहीं लिया है. हालांकि स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव चक्रधरपुर मंडल से बोर्ड को भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक बोर्ड से टाटा-छपरा स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी नहीं मिली है. इसका प्रमुख कारण रैक माना जा रहा है. पूर्व के सालों में स्पेशल ट्रेन चलती रही है, जिससे पूजा में बिहार जाने वालों को सहुलियत होती है. छोटानागपुर पैसेंजर एसोसिएशन, भाजपा, आजसू, कांग्रेस, राजद सहित कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने भी छठ में स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की है. टाटा छपरा ट्रेन में वेटिंग लिस्टतिथि स्लीपर थर्ड एसी20 अक्तूबर 170 3921 अक्तूबर 206 5822 अक्तूबर 191 4823 अक्तूबर 238 5424 अक्तूबर 167 39
BREAKING NEWS
Advertisement
छठ में टाटा-छपरा भी चलायी जाये स्पेशल ट्रेन
छठ में टाटा-छपरा भी चलायी जाये स्पेशल ट्रेन शहरे के कई संगठनों ने रेलवे से की मांग संवाददाता 4 जमशेदपुर छठ में टाटानगर से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा के बाद छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग उठने लगी है. छठ के मौके पर हजारों यात्री प्रत्येक साल बिहार जाते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement