14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार मैदान में लाइसेंस देने के बावजूद नहीं बिक रहे हैं पटाखे, प्रशासन बेखबर

चार मैदान में लाइसेंस देने के बावजूद नहीं बिक रहे हैं पटाखे, प्रशासन बेखबर-कई जगहों पर सुरक्षा की अनदेखी, शहर के 14 स्थानों का प्रभात खबर ने लिया ऑनस्पॉट जायजा यहां नहीं बिक रहे हैं पटाखे1 गांधी मैदान, मानगो 2. सिद्धो कान्हू मैदान, बागबेड़ा 3. राममंदिर मैदान, सोनारी4. आरपी पटेल स्कूल प्रांगण, जुगसलाईवरीय संवाददाता 4 […]

चार मैदान में लाइसेंस देने के बावजूद नहीं बिक रहे हैं पटाखे, प्रशासन बेखबर-कई जगहों पर सुरक्षा की अनदेखी, शहर के 14 स्थानों का प्रभात खबर ने लिया ऑनस्पॉट जायजा यहां नहीं बिक रहे हैं पटाखे1 गांधी मैदान, मानगो 2. सिद्धो कान्हू मैदान, बागबेड़ा 3. राममंदिर मैदान, सोनारी4. आरपी पटेल स्कूल प्रांगण, जुगसलाईवरीय संवाददाता 4 जमशेदपुरजिला प्रशासन ने दीपावली-छठ को लेकर पटाखा बिक्री के लिए 331 लाइसेंस जारी तो किया, लेकिन इसकी मॉनिटरिंग नहीं करने से लाइसेंस में निर्धारित स्थलों पर पटाखा की बिक्री नहीं की जा रही है. बहरागोड़ा व अन्य घटनाओं से सबक लेते हुए बाजार क्षेत्र, भीड़-भाड़ वाले आवासीय क्षेत्र से दूर मैदानों का चयन किया गया था. इसको लेकर प्रभात खबर की टीम मंगलवार को शहर के सभी 14 इलाकों में अस्थायी रूप से पटाखा बेचने के दिये गये लाइसेंस व उसके स्थान (खुले मैदान) का जायजा लिया, तो पाया कि गांधी मैदान मानगोे, बागबेड़ा के सिद्धो कान्हू मैदान, सोनारी राममंदिर के सामने वाले मैदान अौर जुगसलाई के आरपी पटेल स्कूल मैदान में पटाखा की बिक्री नहीं की जा रही थी. इसी तरह बिरसानगर में मंगलवार तक एक दुकान ही संडे मार्केट में लगी थी, जबकि जिला प्रशासन ने लोगों की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए हर इलाके में खुले मैदान का चयन करने का आदेश दिया था.संचिका में मैदान में पटाखा बिक्री होने की रिपोर्टलाइसेंस जारी करने के बाद सामान्य शाखा के फाइल में पटाखा बिक्री करने वालों की संचिका में खुले मैदान में पटाखा की बिक्री होने का ही जिक्र है.प्रभात अॉन स्पॉट : कहां क्या स्थिति मिली (सभी जगहों का फोटो सुरजन)1. साकची आम बगान मैदान- 70 में से अबतक 55 दुकान ही लगी, सेफ्टी को लेकर प्रत्येक दूसरे दुकान में अग्निशामक लगे हैं.2. बारीडीह दुर्गापूजा मैदान-20 में से अबतक 8 दुकान ही खुली. सेफ्टी की अनदेखी. अग्निशामक नहीं दिखे. 3. गांधी मैदान, मानगो- लाइसेंस जारी, लेकिन शून्य दुकान. दूसरी अोर पारडीह रोड अौर डिमना रोड में दुकानों के बाहर मेन रोड पर अवैध रूप से पटाखा की बिक्री जारी. 4. जी टाउन बिष्टुपुर मैदान- 44 दुकानों की व्यवस्था, लेकिन अबतक 32 दुकान लगे, सेफ्टी को लेकर कुछ-कुछ दुकानों के बीच अग्निशामक रखे गये हैं.5. राममंदिर मैदान, सोनारी-लाइसेंस जारी, लेकिन शून्य दुकान, वहीं सोनारी एयरपोर्ट के समीप बाजार में अौर मेन रोड से सटे हिस्से में अवैध रूप से पटाखा की बिक्री की जा रही है. 6. गणेश पूजा मैदान, कदमा -21 दुकान, अग्निशामक नहीं लगा.7. आरपी पटेल हाइस्कूल, जुगसलाई- लाइसेंस जारी, लेकिन शून्य दुकान.8. सबुज कल्याण संघ के समीप, टेल्को- 20 दुकानें, सेफ्टी को लेकर अग्निशामक लगाये गये हैं.9. गोलमुरी सर्कस मैदान-20 दुकानें, सेफ्टी की लेकर अग्निशामक नहीं दिखा.10. संडे मार्केट, बिरसानगर- अबतक मात्र एक दुकान ही खुली, लेकिन सेफ्टी की लेकर अग्निशामक नहीं था.11. गड्ढा मैदान, सिदगोड़ा-20 दुकानों की व्यवस्था, लेकिन अबतक पांच दुकानें ही खुली. 12. दुर्गापूजा मैदान, बर्मामाइंस- 14 दुकानों लगी, इसमें से पांच दुकानें ही चालू. अग्निशामक का इंतजाम नहीं. 13. हरिजन स्कूल भालुबासा के समीप का मैदान- मैदान के अंदर के बजाय मेनरोड से सटकर आठ दुकानें लगी हैं. यहां भी अग्निशामक नहीं दिखा.14. सिद्धो कान्हू मैदान, बागबेड़ा- लाइसेंस जारी, लेकिन शून्य दुकान.दुकानदारों के बोलबाजार से दूर पटाखा दुकान लगायी गयी है. इससे ग्राहक नहीं आ रहे हैं. पहले के समय में दुकान खुलने से पूर्व ग्राहक खड़े रहते थे. इस कारण बाजार से दूर अस्थायी पटाखा बिक्री की दुकान नहीं देने का आग्रह किया गया है. अरूण रजक, कदमा. अधिकारी के बोलजुगसलाई समेत शहर के विभिन्न इलाकों में लाइसेंस दिये स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान पर पटाखा बिक्री किये जाने की मुझे जानकारी नहीं है, यदि ऐसा हुआ है, तो वह गलत है, ऐसे सभी मामलों की जांच व कार्रवाई की जायेगी. माधवी मिश्रा, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल, जमशेदपुर.\\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें