Advertisement
टाटा स्टील गेट: टीएमएच में शुल्क वृद्धि के खिलाफ राजकुमार सिंह ने किया उपवास, आंदोलन में मंत्री सरयू का मिला साथ
जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराने पर 20 हजार रुपये अग्रिम शुल्क लेने के विरोध में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शनिवार को टाटा स्टील जेनरल ऑफिस गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना सह उपवास रखा. सुबह नौ से दिन के दो बजे तक आयोजित धरना सह उपवास कार्यक्रम में मंत्री […]
जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराने पर 20 हजार रुपये अग्रिम शुल्क लेने के विरोध में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शनिवार को टाटा स्टील जेनरल ऑफिस गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना सह उपवास रखा. सुबह नौ से दिन के दो बजे तक आयोजित धरना सह उपवास कार्यक्रम में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युतवरण महतो, जिला परिषद की अध्यक्ष बुलुरानी सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जिला परिषद सदस्य और मुखिया भी शामिल हुए. उपवास के बाद टाटा स्टील के एमडी के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया है कि अगर शुल्क बढ़ोतरी वापस नहीं ली गयी तो टाटा स्टील के जेनरल ऑफिस गेट पर 6 नवंबर को अनिश्चतकालीन धरना व प्रदर्शन किया जायेगा. मंत्री सरयू राय ने जूस पिलाकर उपवास खत्म कराया.
टीएमएच को शुल्क वृद्धि वापस लेना होगा: राजकुमार
धरना के दौरान जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि इस शहर में हजारों मजदूर रहते हैं जो दैनिक मजदूर हैं. उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है. कंपनी लगाने के समय टाटा कंपनी द्वारा लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने की बातें हुई थीं. उन्होंने कहा कि टाटा लीज के तहत भी स्वास्थ्य के नाम पर करोड़ों रुपये दिए जाने हैं. यहां प्रदूषण के कारण 30 प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. लेकिन मजदूरों की आर्थिक स्थिति को नजरअंदाज कर अब टीएमएच में मरीजों को भरती करने के शुल्क में काफी बढ़ोतरकी कर दी गयी है. धरना के माध्यम से विरोध करने का मकसद मजदूरों व सामन्य लोगों की भावनाओं को कंपनी प्रबंधन तक पहुंचाना है. अगर मजदूरों की मांगों पूरी नहीं की गयी तो 6 नवंबर से टाटा कंपनी के सभी गेट जाम कर उग्र आंदोलन किया जायेगा.
कंपनी फैसला वापस ले : सांसद
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि अस्पताल में भरती होने का फीस बढ़ाया जाना गलत है. टाटा कंपनी फैसला वापस ले. यह जनमुद्दा न बन जाये कंपनी को इसका ख्याल रखना होगा.
अस्पताल की फीस बढ़ाने पर वार्ता क्यों नहीं हुई : दिनेश
भाजपा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि टीएमएच की फीस बढ़ाने के लिए यूनियन तक से बात नहीं की गयी. न ही जनप्रतिनिधियों को भी भरोसा में लिया गया.यह अस्पताल जनता के लिये है, जनविरोधी फैसले स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
अगर टीएमएच का खर्च टाटा स्टील नहीं वहन कर सकती, तो सरकार करेगी मदद : सरयू राय
धरना व उपवास स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री सरयू राय ने कहा कि टीएमएच निजी अस्पताल है, लेकिन सौ साल से ज्यादा समय से यह लोगों की सेवा कर रहा है. शुल्क में मनमानी वृद्धि किये जाने का विरोध हो रहा है. यह जनहित का मुद्दा है. इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात करेंगे. अगर टाटा स्टील पर ज्यादा बोझ पड़ रहा है तो सरकार टाटा स्टील को फंड मुहैया करायेगी, लेकिन इतनी ज्यादा राशि लेकर लोगों का इलाज करना गलत होगा. पैसे लिये जायें, लोगों का इलाज हो, लेकिन मनमानी नहीं की जाये, यह सुनिश्चित कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि एमजीएम अस्पताल को भी दुरुस्त करने की जरूरत है, जिसके लिए सरकार गंभीरता पूर्वक काम कर रही है.
धरना में शामिल हुए : जिपसदस्य स्वपन महतो, किशोर यादव, चंद्रावती महतो, सातरी तापे, सुभाष सरदार, जगन्नाथ महतो, सुनीता शाह, देव्यानी, चंपा कुमारी, राणा डे, पिंटू दत्ता, मुखी समाज के लोग, भाजपा के सभी मंडलों से आये लोग व पदाधिकारी,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement