10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुस्को: श्रमिक यूिनयन की कमेटी मीटिंग में सदस्यों ने उठाया मुद्दा, वैकेंसी पर रघुनाथ को घेरा

जमशेदपुर: जुस्को में खाली पद और वैकेंसी नहीं भरे जाने को लेकर जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय काे ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबरों के विरोध का सामना करना पड़ा. कमेटी मीटिंग में यूनियन नेतृत्व पर निशाना साधा गया. जुस्को यूनियन सभागार में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी. […]

जमशेदपुर: जुस्को में खाली पद और वैकेंसी नहीं भरे जाने को लेकर जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय काे ऑफिस बियरर और कमेटी मेंबरों के विरोध का सामना करना पड़ा. कमेटी मीटिंग में यूनियन नेतृत्व पर निशाना साधा गया. जुस्को यूनियन सभागार में कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी.


इस दौरान महासचिव वीडी गोपालकृष्णा ने पूर्व बैठक की गतिविधियों की जानकारी दी तो कोषाध्यक्ष पीएन सिंह ने लेखा-जोखा पेश किया. कमेटी मेंबरों ने लंबित एलटीसी और सभी विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पदों के नहीं भरे जाने का मुद्दा उठाते हुए अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय एवं उनकी टीम के सामने गुस्सा जताया. लोगों का कहना था कि मैनपावर की कमी के कारण कर्मचारियों को कार्य संपादन में परेशानी हो रही.

वहीं अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी प्रबंधन जब एलटीसी, लांग सर्विस अवार्ड, टीए-डीए, पिकनिक राशि में बढ़ोत्तरी, टीएमएच इंट्री पास जैसे प्रस्ताव को अहमियत नहीं दे रही है तो यूनियन कंपनी के रि-ऑर्गनाइजेशन के प्रस्तावों पर ही क्यों ध्यान दे. वहीं, यूनियन के प्रयास से शहर के कई क्षेत्रों में जुस्को द्वारा मस्टर प्लेस में कर्मचारियों को आराम करने के लिए रेस्ट रूम, ड्रेस चेंजिंग रुम, टीना शेड, बैठने के लिए चबूतरा और लेडीज एंड जेंट्स टॉयलेट बना रहा है. इससे श्रमिकों को सहूलियत होगी. बैठक में यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष वाइपी सिंह, डिप्टी प्रेसीडेंट बीके दुबे, उपाध्यक्ष सीडीएस कृष्णन, विनोद कुमार शर्मा, एके सिंह, अमरनाथ तिवारी, महामंत्री वीडी गोपालकृष्ण, सहायक सचिव कमलेश कुमार सिंह, श्रीकांत देव, जीपी महतो, कोषाध्यक्ष पीएन सिंह समेत तमाम कमेटी मेंबर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें