14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो पुलिस ने की छापामारी, आरोपी फरार

बोकारो/आदित्यपुर. बोकारो सिटी सेंटर स्थित 99 स्टूडियो से पांच लाख रुपये मूल्य का कैमरा, लाइट स्टैंड व मेमोरी कार्ड चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है़ बीती रात बोकारो पुलिस व आरआइटी पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी आदित्यपुर दो रोड नंबर तीन, क्वार्टर नंबर 182/2/3 निवासी सौरभ कुमार के घर छापामारी की. […]

बोकारो/आदित्यपुर. बोकारो सिटी सेंटर स्थित 99 स्टूडियो से पांच लाख रुपये मूल्य का कैमरा, लाइट स्टैंड व मेमोरी कार्ड चोरी के मामले में पुलिस को सफलता मिली है़ बीती रात बोकारो पुलिस व आरआइटी पुलिस ने संयुक्त रूप से आरोपी आदित्यपुर दो रोड नंबर तीन, क्वार्टर नंबर 182/2/3 निवासी सौरभ कुमार के घर छापामारी की. जिसमें उसके घर से कैमरा का एक लाइट स्टैंड बरामद किया गया.

साथ ही सौरभ के फरार रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. साथ ही पुलिस ने बताया कि बोकारो सेक्टर चार थाना पुलिस ने इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त सह दुकान के कर्मचारी सौरभ कुमार के भागलपुर स्थित आवास में छापामारी कर दो वीडियो कैमरा बरामद कर लिया है़ पुलिस ने बताया कि सौरभ का पैतृक आवास बिहार के जिला भागलपुर, थाना गोपालपुर (रंगला ओपी) क्षेत्र में है़.

घटना की प्राथमिकी दुकान मालिक सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 136 निवासी रोहन कन्हाई सिंह ने सेक्टर चार थाना मे दर्ज कराया था़ मामला दर्ज कराते हुये दुकान के कर्मचारी सौरभ कुमार पर चोरी का शंका जाहिर किया गया था़ दुकान में चोरी करने के लिये सौरभ ने छुट्टी ली थी. अभी भी दुकान से चोरी किया गया एक कैमरा, तीन लाइट स्टैंड व कई मेमोरी कार्ड बरामद नहीं हो सका है़ चोरी की इस घटना की जानकारी दुकान मालिक को विगत 10 अक्तूबर को मिली थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें