Advertisement
रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देश को टाटानगर स्टेशन पर ठेंगा दिखा रहे रेलकर्मी, पहचान मुश्किल,नहीं लगाते नेम प्लेट
जमशेदपुर: रेलवे बोर्ड ने स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों से सीधे संपर्क में रहने वाले ऑन डयूटी रेलकर्मियों को नेम प्लेट लगाने का स्पष्ट दिशानिर्देश दे रखा है. ऐसा इसलिए किया गया है कि ड्यूटी के दौरान रेलकर्मी की पहचान स्पष्ट रहे, लेकिन टाटानगर स्टेशन पर बोर्ड के इस नियम की अवहेलना धड़ल्ले से की […]
जमशेदपुर: रेलवे बोर्ड ने स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों से सीधे संपर्क में रहने वाले ऑन डयूटी रेलकर्मियों को नेम प्लेट लगाने का स्पष्ट दिशानिर्देश दे रखा है. ऐसा इसलिए किया गया है कि ड्यूटी के दौरान रेलकर्मी की पहचान स्पष्ट रहे, लेकिन टाटानगर स्टेशन पर बोर्ड के इस नियम की अवहेलना धड़ल्ले से की जा रही है.
स्टेशन के अलावा ट्रेन में भी कई रेलकर्मी पहचान छुपाने के लिए नेमप्लेट नहीं लगाते. सोमवार को प्रभात खबर ने यात्रियों से सीधे जुड़े रेलवे बुकिंग काउंटर पर बोर्ड के आदेश का अनुपालन होने की जानकारी ली. दोपहर लगभग दो बजे बुकिंग के एक भी काउंटर के सामने रेलकर्मी के नाम का बोर्ड नहीं लगा था. बुकिंग काउंटर पर अक्सर टिकट के मूल्य से अधिक रुपये वसूलने और रुपये वापस मांगने पर दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत सामने आती है. ट्रेन पकड़ने की जल्दीबाजी में यात्री काउंटर से हट जाते है पर उन्हें यह पता नहीं चल पाता कि ऑन ड्यूटी रेलकर्मी कौन था और शिकायत करने में उन्हें असुविधा होती है.
विलंब से चली दिल्ली-मुम्बई की ट्रेनें : दिल्ली और मुंबई रूट की ट्रेनें सोमवार को भी विलंब से चली. सोमवार गीतांजलि एक्सप्रेस, अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस एक-एक घंटा विलंब से टाटानगर पहुंची. नीलांचल एक्सप्रेस 6 घंटे, जम्मुतवी-टाटा एक्सप्रेस 5 घंटे विलंब से टाटा पहुंची. छपरा एक्सप्रेस लगभग तीन घंटे विलंब से टाटा पहुंची.
सीपीयू ने दिया धोखा, बिजली कटते ही बंद हुआ काउंटर
बिजली सप्लाई बंद होने से सोमवार को रेलवे का लिंक फेल हो गया. इससे टिकटों की बिक्री भी बंद हो गयी. दरअसल कंप्यूटर के साथ लगे सीपीयू पहले से फेल हो चुकी है. अचानक बिजली बंद होने से सीपीयू का सपोर्ट नहीं मिला और कंप्यूटर बंद हो गये. इससे टिकट के लिए कतार में लगे यात्रियों को काफी असुविधा हुई. लोग कतार में खड़े रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement