9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम: रजिस्ट्रेशन विभाग के गेट के बाहर तक लगी मरीजों की लंबी कतार, भीड़ देख बढ़ाना पड़ा ओपीडी का समय

जमशेदपुर : रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को एमजीएम अस्पताल का ओपीडी खुलते ही मरीजों की लंबी कतार लग गयी. स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि रजिस्ट्रेशन विभाग के गेट के बाहर तक मरीजों की लंबी लाइन लग गयी. सोमवार को विभाग द्वारा मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए पांच काउंटर खोले गये थे. वहीं, […]

जमशेदपुर : रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को एमजीएम अस्पताल का ओपीडी खुलते ही मरीजों की लंबी कतार लग गयी. स्थिति यहां तक पहुंच गयी कि रजिस्ट्रेशन विभाग के गेट के बाहर तक मरीजों की लंबी लाइन लग गयी. सोमवार को विभाग द्वारा मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए पांच काउंटर खोले गये थे. वहीं, हर ओपीडी में मरीजों की भीड़ देखी गयी.

मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ ललित कुमार ने रजिस्ट्रेशन ऑफिस के साथ ही सभी ओपीडी में डॉक्टरों को आधा घंटा ज्यादा समय देने व मरीजों का इलाज करने को कहा. पहले मरीजों का रजिस्ट्रेशन 12.45 बजे तक होता था, उसको बढ़ाकर 1.15 बजे तक कर दिया गया. इसके बाद भी जो गंभीर मरीज थे, उनका रसीद इमरजेंसी के लिए बनाया गया. वहीं बाकी लोगों को चार बजे आने को कहा गया. सोमवार को डॉक्टरों ने एक बजे की जगह 1.30 बजे तक मरीजों को देखा.

ज्यादा भीड़ होने के कारण हो रहा था हंगामा
एमजीएम के रजिस्ट्रेशन काउंटर में रसीद बनवाने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. इस दौरान बीच-बीच में मरीज हंगामा भी कर रहे थे. भीड़ को देखते हुए होमगार्ड जवान व जी एलर्ट के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था.
एमजीएम में रजिस्ट्रेशन का जल्द बदलेगा समय
एमजीएम अस्पताल में लगातार हो रही मरीजों की भीड़ को देखते हुए अस्पताल के प्रबंधन द्वारा इसके रजिस्ट्रेशन का समय बदलने पर विचार कर रहा है. अभी अस्पताल में सुबह 9 बजे से मरीजों के रजिस्ट्रेशन का काम शुरू किया जाता है. इसको बढ़ाकर सुबह आठ बजे करने की योजना है. वहीं अस्पताल में डॉक्टरों के आने का समय सुबह 9 बजे से है. इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ ललित कुमार ने बताया कि अभी अस्पताल में पांच काउंटर पर मरीजों का रजिस्ट्रेशन के साथ रसीद दिया जाता है. भीड़ को देखते हुए जल्द ही दो और काउंटर खोला जायेगा.
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के कारण हुई भीड़
गर्भवती महिलाओं के लिए हर माह के नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया जाता है. इस योजना की मदद से मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने का काम किया जा रहा है. आज नौ तारीख होने व कल रविवार को बंद रहने के कारण भीड़ हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें