Advertisement
आरटीआइ से निकाली गयी नागाडीह-शोभापुर हत्याकांड व मानगो उपद्रव की जांच रिपोर्ट, पदाधिकारियों पर हुई कार्रवाई, बच गये नेता
जमशेदपुर: शोभापुर (राजनगर) तथा नागाडीह के हत्याकांडों तथा धातकीडीह अौर मानगो के उपद्रव पर तत्कालीन आयुक्त तथा डीआइजी द्वारा पेश की गयी संयुक्त जांच रिपोर्ट में पूर्वी सिंहभूम अौर सरायकेला-खरसावां के पदाधिकारियों की भूमिका की जांच अौर उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. इनमें अधिकांश पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन […]
जमशेदपुर: शोभापुर (राजनगर) तथा नागाडीह के हत्याकांडों तथा धातकीडीह अौर मानगो के उपद्रव पर तत्कालीन आयुक्त तथा डीआइजी द्वारा पेश की गयी संयुक्त जांच रिपोर्ट में पूर्वी सिंहभूम अौर सरायकेला-खरसावां के पदाधिकारियों की भूमिका की जांच अौर उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी. इनमें अधिकांश पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन रिपोर्ट में मुसलिम एकता मंच (एमइएम) के जिन नेताअों पर माहौल खराब करने के आरोप लगे, उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
संयुक्त जांच रिपोर्ट में मानगो अक्षेस के तत्कालीन विशेष पदाधिकारी जेपी यादव पर बड़े पैमाने पर क्रिमिनल एक्टिविटी में सम्मिलित होने तथा फिरोज खान, बाबर खान, अजमल, जकी अजमल, आफताब अहमद सिद्दिकी एवं अन्य के साथ मिलकर बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन कर नक्शा पास करने की बात कहते हुए उन पर एफआइआर दर्ज करने तथा तत्काल स्थानांतरण कर विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की गयी थी. उन्हें चास स्थानांतरित किया जा चुका है.
सरायकेला-खरसावां के तत्कालीन उपायुक्त रमेश घोलप अौर एसपी राकेश बंसल पर राजनगर की घटना को गंभीरता से नहीं लेने तथा विलंब से पहुंचने के लिए स्पष्टीकरण मांगते हुए स्थानांतरण की सिफारिश की गयी थी, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित कर स्थानांतरित किया गया था.
इसके अलावा राजनगर के बीडीअो अौर सीअो को क्षेत्र में फैले अफवाह को गंभीरता से नहीं लेने के कारण निलंबित करने, जानवरों के व्यापार के संबंध में जानकारी नहीं होने तथा कार्रवाई नहीं करने के लिए तत्कालीन कोवाली थाना प्रभारी केएन अोझा को निलंबित करने, जानवर के व्यापार अौर नागाडीह में जमीन के कारोबार की जानकारी नहीं होने के लिए धालभूम के एसडीअो मनोज कुमार रंजन को तत्काल स्थानांतरित करने, मानगो थाना प्रभारी बुधराम उरांव, आजाद नगर थाना प्रभारी जीतेंद्र ठाकुर, डीएसपी केएन मिश्रा को निलंबित करने की अनुशंसा की गयी थी. इनमें अधिकांश पर कार्रवाई की जा चुकी है.
एसएसपी पर फायरिंग, फिर भी संयम नहीं खोया
रिपोर्ट में जुगसलाई-बागबेड़ा, धातकीडीह-मानगो में उपद्रव नियंत्रण के लिए जमशेदपुर के उपायुक्त अमित कुमार अौर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू द्वारा उठाये गये कदम की सराहना करते हुए कहा गया है कि एसएसपी पर एक धार्मिक स्थल से फायरिंग की गयी तो उन्होंने संयम का परिचय देते हुए हवा में मात्र दो फायर किये अौर रैफ व जिला पुलिस की की मदद से स्थिति को नियंत्रित किया. रिपोर्ट के मुताबिक उपायुक्त ने भी सूझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को समझाने का काम किया तथा सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धातकीडीह अौर मानगो की स्थिति को शांत करने में अहम भूमिका निभायी.
सरायकेला के पूर्व डीसी-एसपी पर दर्ज हो प्राथमिकी : दिनेश महतो
राजनगर के शोभापुर, बागबेड़ा के नागाडीह, मानगो अौर धातकीडीह में हुई सिलसिलेवार घटनाओं की संयुक्त जांच रिपोर्ट को सूचना के अधिकार के तहत सामने लाने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता सह आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक दिनेश महतो ने जांच रिपोर्ट के आधार पर मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सरायकेला-खरसावां के तत्कालीन उपायुक्त अौर एसपी पर कर्तव्यहीनता व लापरवाही बरतने की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement