Advertisement
कोल्हान विवि का कारनामा : राज्यपाल सह कुलाधिपति को भेजी गई शिकायत, हफ्ते में एक दिन क्लास दिखा पूरा किया कोर्स वर्क
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा एक बार फिर विवाद में फंसती दिख रही है. राज्यपाल सह कुलाधिपति को भेजी शिकायत में बताया गया है कि विवि के अलग-अलग संकाय के अंतर्गत कई विभागों में हफ्ते में एक दिन कोर्स वर्क कराकर छह माह की क्लास का कोरम पूरा किया गया है. […]
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा एक बार फिर विवाद में फंसती दिख रही है. राज्यपाल सह कुलाधिपति को भेजी शिकायत में बताया गया है कि विवि के अलग-अलग संकाय के अंतर्गत कई विभागों में हफ्ते में एक दिन कोर्स वर्क कराकर छह माह की क्लास का कोरम पूरा किया गया है.
शिकायत की प्रति कुलपति को भी भेजी गई है. शिकायत में बताया गया है कि मानक के अनुसार कंप्यूटर क्लास की अनिवार्यता का पालन नहीं किया गया. इस बीच कई विभागों ने दो इंटर्नल एग्जाम को आधार बनाकर आगामी 12 अक्तूबर को फाइनल एग्जाम लेने की घोषणा कर दी गई है. झारखंड छात्र मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष मो. सरफराज ने शिकायत में बताया है कि मानवीकी संकाय के अंतर्गत आने वाले एक विभाग में सेवारत प्रोफेसर के खिलाफ दो अलग-अलग गंभीर शिकायतों पर विवि ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
600 छात्र कोर्स वर्क की परीक्षा देने की तैयारी में. कोल्हान विवि की ओर से आयोजित शोध प्रवेश परीक्षा में सफल करीब 600 छात्र कोर्स वर्क की परीक्षा देने की तैयारी में हैं.
इसके लिए पहले विवि के परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर से परीक्षा आवेदन पत्र भरवाया गया था. बाद में पूर्व की अधिसूचना में संशोधन कर दिया गया. अब कोर्स वर्क की परीक्षा विभाग के स्तर पर आयोजित की जा रही है.
शिकायत के आलोक में विवि स्तर पर मामले की जांच करायी जायेगी. अगर संबंधित मामले में राजभवन के स्तर से कोई निर्देश आता है तो विवि कार्रवाई करेगा. किसी भी स्तर पर नियमों में अवहेलना नहीं होने दी जाएगी.
डॉ. एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विवि, चाईबासा
कोल्हान विवि के कुछ विभागों में नियमों की अवहेलना की गयी है. छह माह कोर्स वर्क की शर्त को हफ्ते में एक घंटे क्लास कर पूरा कर दिया गया है. कई विभागों में कंप्यूटर कक्षाएं नहीं हुई हैं. सरकारी नौकरी करने वाले लोगों ने भी बिना अवकाश लिए विवि का कोर्स वर्क पूरा किया है. अब उन्हें परीक्षा दिलाने की तैयारी है.
मो. सरफराज, केंद्रीय उपाध्यक्ष, झारखंड छात्र मोर्चा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement