रविवार को बिष्टुपुर स्थित चमरिया गेस्ट हाउस में एक हाइ लेवल बैठक का आयोजन किया गया. इसमें राज्य के आइएएस पदाधिकारी के साथ ही सिविल सर्जन, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, एमजीएम हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट ने हिस्सा लिया. इस मौके पर बताया गया कि सरकार की अोर से हेल्थ स्कीम लांच की जा रही है. अब तक यह प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था.
लेकिन जल्द ही हेल्थ स्कीम के जरिये सरकारी अस्पताल में भी मल्टी स्पेशियलिटी व सुपर स्पेशियलिटी सेवाअो का भी लाभ ले सकेंगे. इसके लिए सरकार की अोर से इंश्योरेंस कंपनियों के साथ एक एमअोयू किया जायेगा. यह एमअोयू होने के बाद सरकारी अस्पताल की गुणवत्ता व सेवाअों में भी गुणात्मक वृद्धि होगी. मुख्यमंत्री के स्तर से यह प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल यह बात-चीत के स्टेज पर है, लेकिन आने वाले दिनों में इसे जल्द ही लागू कर दिया जायेगा. इस सुविधा का लाभ सरकारी सेवकों के साथ ही सामान्य लोग भी