एडीएम सुबोध कुमार अौर एसडीअो माधवी मिश्रा व जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह ने शनिवार को जिला सभागार में सभी केंद्राधीक्षक, स्टेटिक दंडाधिकारी, उड़न दस्ता दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारियों के साथ बैठक की.
इसमें परीक्षा के संबंध में आये दिशा निर्देश की जानकारी दी गयी अौर किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के लाने पर रोक होने की जानकारी दी. बैठक में बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों में फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है अौर हर हाल में कदाचार मुक्त व शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न करानी है. तीन पाली में होने वाली परीक्षा के लिए 35 स्टेटिक, 18 उड़नदस्ता दंडाधिकारी अौर फोर्स प्रतिनियुक्त किये गये हैं.