14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी: छठ घाटों पर बनेंगे स्थायी चेंजिंग व बाथरूम, 14 में से 5 अतिसंवेदनशील

आदित्यपुर: शहर के 14 छठ घाटों में से पांच को आदित्यपुर नगर निगम द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जबकि बाबाकुटी घाट को पूर्व की भांति प्रतिबंधित रखा गया है. खतरनाक घाट होने के कारण यहां छठ व्रतियों को जाने से मना किया गया है. उक्त निर्णय छठ घाटों के निरीक्षण के पश्चात लिया गया. […]

आदित्यपुर: शहर के 14 छठ घाटों में से पांच को आदित्यपुर नगर निगम द्वारा अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है, जबकि बाबाकुटी घाट को पूर्व की भांति प्रतिबंधित रखा गया है. खतरनाक घाट होने के कारण यहां छठ व्रतियों को जाने से मना किया गया है. उक्त निर्णय छठ घाटों के निरीक्षण के पश्चात लिया गया.

अतिसंवेदनशील घाटों में सापड़ा, जयप्रकाश उद्यान, राममड़ैया, रोड नंबर 32 व कुलुपटांगा छठ घाट को शामिल किया गया है. दूसरी ओर सतबोहनी श्रीडुंगरी, गम्हरिया ब्लॉक के पीछे, यमुना बांध, भाटिया, सालडीह, मांझीटोला, नगीनापुरी, पथ संख्या 7 व 8 के बीच, बनतानगर स्थित छठ घाटों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है. इओ दीपक सहाय ने बताया कि इस बार छठ घाटों पर महिलाओं के लिए अस्थायी चेंजिंग व बाथरूम का निर्माण होगा, लेकिन बोर्ड की अगली बैठक में नीतिगत निर्णय पारित कर सभी छठ घाटों पर स्थायी चेंजिंग व बाथरूम की व्यवस्था की जायेगी.

अगली बैठक में होगा निर्णय
नगरपालिका अधिनियम के रूल 6 में बदलाव का प्रस्ताव कैबिनेट की अगली बैठक में रखी जायेगी. यह जानकारी देते हुए इओ श्री सहाय ने बताया कि मंगलवार को हुई बैठक में यह नहीं प्रस्तुत हुआ, क्योंकि इसे फाइनांस विभाग में भेजा गया है. इस नियम में बदलाव के बाद नगर निगम बोर्ड की बैठकें हो सकेंगी.
बैठक अगले सप्ताह
श्री सहाय ने बताया कि निविदा समिति की बैठक अगले सप्ताह होगी. इसमें व्यवसायिक क्षेत्रों में प्रत्येक सौ मीटर की दूरी पर ट्विन बिन रखने व छह स्थानों पर यूरिनल स्थापित किये जाने पर निर्णय होगा.
शेर-ए-पंजाब चौक पर जल जमाव दूर होगा
शेर-ए-पंजाब चौक के पास थाना रोड पर नाली के पानी का जमाव हो रहा है. इससे यहां गड्ढ़ा बन गया और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. श्री सहाय ने समस्या के निदान के लिए उपाय करने का निर्देश नगर निगम के सिटी मैनेजर जीतेंद्र कुमार को दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें