जमशेदपुर : इंटर की संपूरक परीक्षा पास कर ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए कतार में खड़े छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिल सकती है. कोल्हान विवि ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस के नियमावली में बदलाव के संकेत दिए हैं. विवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से तैयार की गई सीबीसीएस नियमावली की प्रति तलब की है. पूरे मामले का अध्ययन करने के लिए डीन स्तर पर एक कमेटी बनाई जा रही है.
Advertisement
कोल्हान विवि ने मंगाई यूजीसी की नियमावली
जमशेदपुर : इंटर की संपूरक परीक्षा पास कर ऑनर्स में दाखिला लेने के लिए कतार में खड़े छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिल सकती है. कोल्हान विवि ने च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम सीबीसीएस के नियमावली में बदलाव के संकेत दिए हैं. विवि प्रशासन ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से तैयार की गई सीबीसीएस नियमावली की […]
अगर सीबीसीएस के अंतर्गत संपूरक परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनर्स में दाखिला नहीं देने की बाध्यता नहीं हाेगी तो विवि अपनी नियमावली में संशोधन करेगा. शनिवार को कोल्हान विवि की कुलपति प्रो. डॉ. शुक्ला मोहंती ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए विवि के अधिकारियों को यूजीसी नियमावली प्रस्तुत करने के लिए कहा. जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में सैकड़ों की संख्या में पहुंची छात्राओं की समस्या की जानकारी मिलने के बाद प्रभात खबर ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया.
विवि ने इसका संज्ञान लेते हुए पूरी नियमावली का अध्ययन करने का फैसला किया है. अगर नियम बाध्यकारी नहीं हुआ तो अगले सिंडिकेट में इसे पेश कर संशोधित कर दिया जाएगा.
विभिन्न् कॉलेजों में आज भी सैकड़ों छात्र पहुंचे : इंटर संपूरक परीक्षा में सफल सैकड़ों छात्र बुधवार को शहर के अलग-अलग कॉलेजों में पहुंचे. कॉलेज प्रशासन ने विवि के नियमावली का हवाला देतेे हुए कहा कि फिलहाल तय मापदंड के अनुसार छात्रों को ऑनर्स कोर्स में प्रवेश नहीं दिया जा सकता.
मामले के अध्ययन के लिए बनेगी कमेटी
निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है. विवि नियमावली का अध्ययन करेगा. अगर यूजीसी के मानदंड के अनुसार संपूरक का प्रावधान बाध्यकारी नहीं हुआ तो इसमें बदलाव किया जाएगा.
– प्रो. डॉ. शुक्ला मोहंती, कुलपति, कोल्हान विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement