14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईचागढ़ में घुसा चांडिल डैम का पानी, आवागमन ठप

चांडिल: चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ने से एक बार फिर ईचागढ़ समेत आसपास के दर्जनों गांवों में डैम का पानी घुस गया है. डैम का पानी घुसने से क्षेत्र के लोग एक बार फिर शरण लेने के लिए अन्यत्र पलायन करने लगे हैं. 5 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम […]

चांडिल: चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ने से एक बार फिर ईचागढ़ समेत आसपास के दर्जनों गांवों में डैम का पानी घुस गया है. डैम का पानी घुसने से क्षेत्र के लोग एक बार फिर शरण लेने के लिए अन्यत्र पलायन करने लगे हैं. 5 दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण चांडिल डैम का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है.

डैम का जल स्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ही ईचागढ़ के दर्जनो गांवों में पानी घुसने लगा है. मंगलवार को ईचागढ़ बस्ती के दर्जनों घरों व दुकानों में डैम का पानी घुस आया. इसके अलावा ईचागढ़ की मुख्य सड़क व ईचागढ़ से पुरानडीह जानेवाली पुलिया भी डूब गयी है. ईचागढ़ बस्ती में लगभग तीन फीट पानी घुस आया है, जिसके कारण उस तरफ से चौपहिया वाहनों का उधर से गुजरना बिल्कुल बंद हो गया है. जबकि लोग जान जोखिम में डालकर सायकिल-मोटरसायकिलें पार करा रहे हैं.

दर्जनों गांवों तक जाने में तय करनी होगी अधिक दूरी : एकबार फिर चांडिल डैम का जल स्तर बढ़ जाने से ईचागढ़ बस्ती की मुख्य सड़क पर करीब तीन फीट पानी जम गया है. इसके साथ ही ईचागढ़ पुरानडीह के बीच बनी पुलिया भी डूब गयी है. इससे ईचागढ़ समेत कुकड़ू प्रखंड के ग्रामीणों को अनुमंडल व जिला जाने के लिए ज्यादा दूरी तय करनी पड़ेगी. ईचागढ़ बस्ती में चौपहिया वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप है व मोटर साईकिल सवार रिस्क लेकर दूरी कम करने के चक्कर में ईचागढ़ बस्ती व ईचागढ़ पुरानडीह के डुबी पुलिया से पार कर रहे हैं. डुबी हुई पुलिया से मोटरसायकिल पार करना जान जोखिम में डालने के बराबर है.
बच्ची को गोद में ले ईचागढ़ बस्ती पार करती महिला : डैम के पानी से ईचागढ़ बस्ती में पानी घुस गया है. डैम का पानी गांव में घुस जाने से उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईचागढ़ में भी पानी घुस आया है. इसके साथ ही ईचागढ़ बस्ती भी जल मग्न हो गयी है. मंगलवार को एक महिला को अपनी छोटी सी बच्ची को गोद में लेकर ईचागढ़ बस्ती को पार करना पड़ा.
विधायक ने मंत्री से बात कर खोलवाया रेडियल गेट : विधायक साधु चरण महतो ने बताया कि चांडिल डैम के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए मंगलवार को जल संसाधन मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी से दूरभाष पर स्थिति की जानकारी दी गयी. इसके बाद डैम का दो रेडियल गेट को एक-एक मीटर खोलवाया.
चांडिल डैम के दो रेडियल फाटक एक-एक मीटर खुले
चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ने से प्रशासन ने डैम के दो रेडियल फाटकों को एक-एक मीटर तक खोलवा दिया है. मंगलवार देर शाम चांडिल डैम का जलस्तर 181.70 था. डैम का जल स्तर बढ़ने से ईचागढ़, बांकसाई, मैसाढ़ा, कालीचामदा आदि गांव प्रभावित हुए हैं. इनके साथ-साथ गैर विस्थापित पुरानडीह, खोकरो, तमारी, बाकलतोड़िया, लेपाटांड़, पाटपुर के साथ साथ कुकड़ू प्रखंड के लोगों को भी काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें